भारत से तनाव के बाद PCB को लगा एक और झटका, पाकिस्तान में अब 5 नहीं सिर्फ 3 टी20 मैच की सीरीज खेलेगी बांग्लादेश टीम
भारत से जारी तनाव के बीच जहां पाकिस्तान में हालात अस्त-व्यस्त हो गए हैं. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट के आगामी पाकिस्तान दौरे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने जा रही टी20 सीरीज पर तनाव की कैंची चल गई है. पढ़ें पूरी खबर …

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव से आईपीएल और पीएलएल पर तो असमय ब्रेक लगी ही थी. लेकिन अब इस तनाव का असर, पीसीबी की माली हालत पर भी एक और बड़े झटके के रूप में पड़ने वाला है. दरअसल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जल्द होने वाली टी20 सीरीज़ को लेकर नया बवाल हो गया है. अब ये टी20 सीरीज़ 5 मैचों की ना होकर सिर्फ 3 टी20 मैचों की खेली जाएगी.
पाक-बांग्लादेश सीरीज़ पर गाज
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स को मानें तो आगामी टी20 सीरीज़ घटकर अब सिर्फ तीन मैचों तक सिमट गई है. इससे भी बड़ी बात, सीरीज़ के लिए तय वेन्यूज़ में शामिल फैसलाबाद को भी मेज़बानों की लिस्ट से हटा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरीज़ के सभी 3 मैच अब सिर्फ लाहौर में होंगे. हालांकि अब तक पीसीबी की ओर से आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन सीरीज़ के लीक हुए शेड्यूल ने पहले ही हलचल मचा दी है..
बातचीत के बाद बनी सहमति
ऐसी भी कई रिपोर्ट्स हैं कि बांग्लादेश की टीम को भी पाकिस्तान दौरे को लेकर शुरुआत से ही थोड़ी हिचक थी. सुरक्षा और माहौल को लेकर चिंता बनी हुई थी. मामला इतना गंभीर हो गया कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी को खासतौर से दुबई जाकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से मुलाकात करनी पड़ी. लंबी बातचीत के दौर के बाद आखिरकार सीरीज़ को हरी झंडी तो मिली लेकिन ये सीरीज़ फिर भी पांच नहीं बल्कि सिर्फ तीन मैचों की खेली जाएगी.
लीक हुआ नया शेड्यूल
बांग्लादेश अब पाकिस्तान में सिर्फ तीन टी20 मुकाबले खेलेगा, वो भी सिर्फ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में. लीक हुए शेड्यूल के मुताबिक सीरीज़ का पहला मैच 27 मई को, दूसरा मुकाबला 29 मई को जबकि तीसरा और आखिरी टी20 मैच 31 मई को खेला जाएगा. तीनों मैच के लिए लाहौर को ही बतौर वेन्यु चुना गया है.
आंकड़ों में पाक का पलड़ा भारी
टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले हुए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 16 में जीत हासिल की है. पिछली बार दोनों टीमें 2022 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में भिड़ी थीं, जिसमें पाकिस्तान विजयी रहा था. वैसे भारत के साथ रिश्तों की तल्ख़ी का असर अब पाक को हर मोर्चे पर महंगा पड़ रहा है. बांग्लादेश का दौरा छोटा करना सिर्फ एक क्रिकेटिंग फैसला नहीं बल्कि क्षेत्रीय राजनीति और सुरक्षा पर भी पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ते सवालों का नतीजा माना जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत का टीम इंडिया में लौटना मुश्किल? दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान