खिलाड़ियों की ‘मैच फिक्सिंग’ से परेशान पीसीबी का बड़ा फैसला, पाकिस्तान क्रिकेट में लागू होने जा रहा ये बड़ा नियम!
पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बढ़ते करप्शन को लेकर अब पीसीबी ने सख्ती की तैयारी शुरू कर दी है. क्रिकेट को साफ करने के लिए बोर्ड अब आईसीसी की नीति पर चलने का फैसला कर रहा है. आइए आपको भी बताते हैं कि मैच फिक्सिंग से परेशान पीसीबी ने क्या बड़े कदम उठाए हैं...

पाकिस्तान में आए दिन फिक्सिंग के मामले सामने आते ही रहते हैं. विश्व क्रिकेट में अगर किसी देश के खिलाड़ियों के ऊपर फिक्सिंग के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वो पाकिस्तान ही है. बीते सालों में कई पाक खिलाड़ियों को इसके लिए बैन का सामना भी करना पड़ा है. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसको लेकर सख्त कदम उठाने जा रहा है. आईसीसी के निर्देश पर घरेलू क्रिकेट के लिए पीसीबी एक नया प्लान तैयार कर रहा है जो कि फिक्सिंग करने वाले खिलाड़ियों को रोकने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. आइए आपको भी बताते हैं इसके बारे में…
PCB's 80th BoG meeting held in Lahore, chaired by Mohsin Naqvi, focuses on improving cricket standards & promoting women's cricket. Key decisions on financial rules & anti-corruption code approved. #PCB #PakistanCricket pic.twitter.com/WsneQpVNAB
---Advertisement---— Areeb Cricket World digital media (@World_OfCricket) August 23, 2025
एंटी करप्शन कोड अपनाएगा पीसीबी
घरेलू क्रिकेट में करप्शन और मैच फिक्सिंग के मामलों पर नकेल कसने के लिए पीसीबी अब ग्लोबल एंटी करप्शन कोड को लागू करने की तैयारी में है, लेकिन विवादों का निपटारा के लिए स्थानीय कानूनों को ही आधार माना जाएगा. सामने आ रही जानकारी के अनुसार आईसीसी खेल से करप्शन को दूर करने के लिए कई बड़े उठा रही है.
हाल ही में पीसीबी गवर्निंग बोर्ड की बैठक में बताया गया कि आईसीसी की तरफ से एंटी करप्शन कानून लागू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत बदलाव जरूरी होंगे. इसके लिए सदस्यों ने मंजूरी दे दी है.
घरेलू क्रिकेट में आएंगे सख्त कानून
सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कारवाई की जाएगी. अगर कोई खिलाड़ी एंटी करप्शन यूनिट को किसी संदिग्ध चीज के बारे में जानकारी नहीं देता है और पकड़ा जाता है तो उसे दोषी माना जाएगा. इसी के साथ किसी अनजान ने गिफ्ट लेना भी सही नहीं माना जाएगा. नियमों के तहत फाइन के साथ-साथ बैन भी झेलना पड़ सकता है. इसी के साथ खिलाड़ियों के पास इसके खिलाफ अपील करने का रास्ता भी होगा.
एंटी करप्शन कोड के तहत मिल सकती है ये सजा
- 1. मैच फिक्सिंग या स्पॉट फिक्सिंग में 5 साल से लेकर आजीवन प्रतिबंध तक लग सकता है.
- 2. क्रिकेट पर सट्टा लगाने पर मामले के आधार पर 1 से 5 साल का प्रतिबंध लग सकता है.
- 3. टीम की अंदरूनी जानकारी साझा करने पर भी 1 से 5 साल का प्रतिबंध लग सकता है.
- 4. भ्रष्ट संपर्कों की सूचना न देने पर 2 से 5 साल का प्रतिबंध लग सकता है.
- 5. जाँच के दौरान झूठ बोलने, सबूत नष्ट करने या सहयोग से इनकार करने पर 2 से 5 साल का प्रतिबंध लग सकता है.
- 7. भ्रष्टाचार विरोधी शिक्षा कार्यक्रमों में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों को तब तक निलंबित रखा जाएगा जब तक वे उन्हें पूरा नहीं कर लेते.