CT 2025: दुबई में टीम इंडिया की जीत के बाद शानदार तरीके से जश्न मनाया गया. पाकिस्तान को इस बार टूर्नामेंट को होस्ट करने का मौका मिला था. तमाम विवादों के बाद टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और टूर्नामेंट का समापन समारोह भी दुबई में हुआ. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी अधिकारी स्टेज पर नजर नहीं आया. इस बात पर पीसीबी आईसीसी के काफी नाराज नजर आ रहा है.
पीसीबी ने आईसीसी से मांगा जवाब
इस पूरे मामले को लेकर जब पीसीबी की तरफ से विरोध जताया गया को आईसीसी ने इसको लेकर एक स्पष्टीकरण दिया. आईसीसी आईसीसी के प्रवक्ता ने जियो टीवी से बात करते हुए बताया कि ‘फाइनल के दौरान नकवी उपलब्ध नहीं थे और दुबई नहीं गए. आईसीसी केवल मेजबान बोर्ड के प्रमुख को ही अवॉर्ड सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करता है, जैसे कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, चेयरमैन या सीईओ. अन्य बोर्ड अधिकारी, चाहे वे आयोजन स्थल पर मौजूद हों या नहीं, स्टेज की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होते.’
आईसीसी के जवाब से नाखुश पीसीबी
आईसीसी की तरफ से आए इस जवाब के पीसीबी बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहा है. रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि समापन समारोह में कोई भी पाकिस्तानी अधिकारी के ना होने से अब पीसीबी औपचारिक रूप से विरोध की तैयारी कर रहा है. पीसीबी के सीओओ सुमैर अहमद सैयद और पीसीबी के निदेशक उस्मान वाहला स्टेडियम में मौजूद थे, फिर भी उन्हें मंच पर नहीं बुलाया गया.
समापन समारोह में कौन कौन रहा मौजूद?
चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक रोजर टूसे और आईसीसी के चेयरमैन जय शाह मौजूद थे. होस्ट नेशन पाकिस्तान होने के बाद भी उनके देश के कोई भी अधिकारी मंच पर नहीं था. इसी बात को लेकर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है.
ये भी पढ़िए- Rohit Sharma 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं? उन्होंने खुद ही दे दिया जवाब