PCB का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बना ‘मजाक’, जिस ग्रेड में भारत के पास 4 स्टार, उसमें PAK ‘जीरो’
PCB Central Contract: पीसीबी की तरफ से जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ने एक बार फिर से उनकी फजीहत करवाने का काम किया है. पाकिस्तान का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दुनिया के सामने मजाक बनकर रह गया है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.

PCB Central Contract: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से नया खिलाड़ियों के लिए नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सामने आते ही एक बार फिर से पाकिस्तान की पूरे क्रिकेट जगत में फजीहत होने लगी है. इस बार जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किसी भी खिलाड़ी को ग्रेड ए में जगह नहीं मिल पाई है. कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत ही ग्रेड बी से हुई है, जिसमें 10 खिलाड़ियों को जगह दी गई है. शायद ही ऐसा इससे पहले किसी और देश के कॉन्ट्रैक्ट में हुआ होगा कि ग्रेड ए में शामिल करने के लिए कोई खिलाड़ी ही न हो.
Harsh truth🔥🇵🇰
30 names, zero worthy of Category A!
Performance-based central contracts mean if you can’t win for Pakistan, inconsistency will drag you down. Once pillars, Babar & Rizwan now look like bricks.#PakistanCricket #BabarAzam #Rizwan #CentralContracts #PCB #Cricket pic.twitter.com/Ps4UYDIa50---Advertisement---— Usman Khan (@usmann_khann) August 19, 2025
भारत के पास ग्रेड ए खिलाड़ियों की भरमार
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए+ और ग्रेड ए दोनों हैं. ग्रेड ए+ में 4 खिलाड़ी शामिल हैं तो वहीं ग्रेड ए में 6 खिलाड़ी शामिल हैं. ए ग्रेड में मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत शामिल हैं. इसके अलावा ग्रेड बी में 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है तो वहीं ग्रेड सी में 19 खिलाड़ी शामिल हैं.
पाकिस्तान की तरफ से कुल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. ग्रेड ए में कोई नहीं है तो वहीं ग्रेड बी, सी और डी में 10-10 खिलाड़ी शामिल हैं. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सामने आते ही एक बार फिर से पाक क्रिकेट की खस्ता हालत हर किसी के सामने आ चुकी है. पाक टीम में कोई भी एक ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो कि ग्रेड ए में जगह बना पाए.
बाबर और रिजवान का हुआ डिमोशन
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के सामने आते ही पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बड़ा झटका लगा है. दोनों ही खिलाड़ियों को ए ग्रेड से बाहर कर बी ग्रेड में रखा गया है. बीते कुछ दिनों में दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा है जिसके चलते उनको पीसीबी की तरफ से ये डिमोशन मिला है.
पाकिस्तान टीम का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
ग्रेड | खिलाड़ी (10-10) |
---|---|
ग्रेड B | अबरार अहमद, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी |
ग्रेड C | अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, साहिबजादा फरहान, साजिद खान, सऊद शकील |
ग्रेड D | अहमद दानियाल, हुसैन तलत, खुर्रम शहजाद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा, शान मसूद, सुफयान मोकिम |