चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन इस बार पाकिस्तान और दुबई मे किया गया. भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और चूंकि टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया जिसके चलते पाकिस्तान में फाइनल नहीं हो सका. इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ा है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले पीसीबी की तरफ से स्टेडियम तैयार करने के लिए मोटी रकम खर्च की गई थी. अब खबर सामने आ रही है कि बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में खेल रहे खिलाड़ियों की मैच फीस में बड़ी कटौती कर रहा है.
पीसीबी की कंगाली की असलियत
पाकिस्तान दुनिया जहान में चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन का ढोल कितना भी बजा ले उसे इस बार बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. इसकी ही भरपाई करने के लिए बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की मैच फीस काटने का मन बनाया है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक 14 मार्च से शुरू हो रही नेशनल टी20 लीग में खिलाड़ियों को हर मैच के लिए 40 हजार रुपये मिलते थे लेकिन अब केवल 10 हजार रुपये ही मिलेंगे. इसके अलावा रिजर्व में रहने वाले खिलाड़ियों को 5 हजार रुपये की फीस दी जाएगी.
🚨PCB has reduced the match fee for domestic players in the National T20 Cup.
— junaiz (@dhillow_) March 12, 2025
-Players will now receive only 10,000 PKR per match instead of 40,000 PKR. ,This massive pay cut has left players disappointed. pic.twitter.com/MJwqpsf3Bd
इसके अलावा अभी तक खिलाड़ियों के रुकने के लिए 5 स्टार होटल किए जाते थे लेकिन अब सस्ते होटल किए जाएंगे. रिपोर्ट्स तो ये भी सामने आ रही हैं कि देश में क्रिकेट के डेवलपमेंट के बजट में भी कटौती करने की तैयारी की जा रही है.
पाकिस्तान क्रिकेट का गिरता स्तर
पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर बीते सालों में काफी गिरा हुआ देखा गया है. टीम आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और लगातार आलोचनाओं का शिकार बन रही है. पीसीबी की पॉलिसी के तहत हर साल पूर्व क्रिकेटरों की सैलरी में बढ़ोतरी की जाती है लेकिन अभी तक खिलाड़ियों को इसका पैसा नहीं मिल पाया है. खिलाड़ियों की मैच फीस में कटौती खेल के लिए उनका मनोबल गिरा सकती है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: आईपीएल इतिहास में ये कारनामा करने वाली पहली टीम बनी CSK, हर तरफ छाई खुमारी