---Advertisement---

 
क्रिकेट

पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर मची हलचल, कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले ही PCB ने कर दी हेड कोच की छुट्टी

PCB Remove Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा कदम उठाया गया है. पीसीबी की तरफ से टेस्ट टीम के हेड कोच की छुट्टी कर दी गई है. इस बात को लेकर सवाल इसलिए खड़े हो रहे हैं क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को खत्म होने में अभी 2-3 महीने का समय बचा हुआ था. बोर्ड की तरफ से ये कदम क्यों उठाया गया है आइए आपको भी बताते हैं.

PCB released Azhar Mahmood from Test head coach position
PCB released Azhar Mahmood from Test head coach position

PCB Remove Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट में एक बार फिर से हलचल देखने को मिल रही है. पीसीबी की तरफ से टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद को उनके कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने से पहले ही हटा दिया गया है और अब बोर्ड नए हेड कोच की तलाश में जुट गया है. हेड कोच के पद के लिए महमूद का कॉन्ट्रैक्ट साल 2026 मार्च तक था लेकिन 3 महीने पहले ही उनकी इस पद से छुट्टी कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट में उथल पुथल का दौर कुछ नया नहीं है. बीते कुछ सालों में मैनेजमेंट से लेकर टीम में भी कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. 

समय से पहले ही पद से क्यों हुई छुट्टी?

अजहर महमूद को लेकर पीसीबी की तरफ से अचानक आए इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया है. पीटीआई के हवाले से सामने आई है. पीसीबी के एक करीबी सोर्स ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान के हेड कोच के तौर पर अजहर का कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2026 के महीने में खत्म होना था. बोर्ड के लिए ही ये ही बेहतर होगा कि अभी से ही नए हेड कोच के लिए प्लानिंग शुरू कर दे.” अजहर महमूद बीते कई सालों से टीम के लिए कई अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं. साल 2023 में बोर्ड ने उनके साथ हेड कोच पद के लिए 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था.

WTC 2025-27 की तैयारी कर रहा पाकिस्तान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा संस्करण को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से ये बदलाव किया गया है. इसी के साथ पीसीबी ने नए कोच की तलाश भी शुरू कर दी है. मार्च के महीने में पाक टीम एक बार फिर से रेड बॉल क्रिकेट खेलेगी. उम्मीद है कि टीम बांग्लादेश के दौरे पर नए हेड कोच के साथ उतरने वाली है. इस दौरे के बाद पाक टीम को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम होगी. फिलहाल, पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो टीम 5वें नंबर पर है.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए- WPL 2026: गुजरात ने किया कप्तान का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया की इस धाकड़ ऑलराउंडर को सौंपी अहम जिम्मेदारी



Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.