अपने ही घर पर मेज़बान होने के बावजूद, चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का दिखाया फ्लॉप प्रदर्शन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक्शन मोड में ले आया है. आलम ये है कि पीसीबी के हुक्मरान अब अपने ‘टीम की सर्जरी’ वाले उन शब्दों को हकीकत में बदलने को मजबूर हो गए हैं जो 2024 टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के बाद मोहसिन नकवी ने कहे थे. रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर कप्तान बुरी तरह फ्लॉप रहे मोहम्मद रिज़वान को पाकिस्तान टीम की T20 कप्तानी से हटा दिया गया है. वहीं पूर्व उप-कप्तान शादाब खान आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की युवा टी-ट्वेंटी टीम के कप्तान होंगे.
🚨Mohammad Rizwan has been removed from T20I captaincy after today's meeting with PCB Chairman Mohsin Naqvi. [Ejaz Wasim Bukhari]
– Shadab Khan is likely to lead the Pakistan T20I squad for New Zealand tour. pic.twitter.com/yKrZsTU7y5---Advertisement---— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) March 1, 2025
T20 टीम से बाहर बाबर-रिज़वान!
रिपोर्ट्स की मानें तो ये भी तय हुआ है कि बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को दोबारा टी-ट्वेंटी टीम में मौका नहीं दिया जाएगा. वैसे मोहम्मद रिज़वान फिलहाल के लिए पाकिस्तान की वन-डे टीम के कप्तान बने रहेंगे, लेकिन पीसीबी के तेवरों से ये साफ हो गया है कि 2026 टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम में बड़े बदलाव शुरू कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे पर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर सकलैन मुश्ताक बतौर अंतरिम कोच पाकिस्तानी टीम के साथ रहेंगे.
🚨PCB MEETING UPDATE🚨
– The board members have decided to drop Rizwan and Babar permanently from T20I side.
– Rizwan will remain the ODI captain.
– Shadab Khan will lead the T20I squad for NZ tour.
– Saqlain Mushtaq likely to get the interim head coach role. [Furqan Bhatti] pic.twitter.com/oNK101ah7b---Advertisement---— Salman 🇵🇰 (@SalmanAsif2007) March 2, 2025
न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाएगी नई पाक टीम
माना जा रहा है न्यूज़ीलैंड दौरे पर पीसीबी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों को आज़मा सकता है. जिसके लिए टीम सेलेक्शन में कई बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तानी टीम 12 मार्च से न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होगी. दौरे पर उसे पांच मैच की टी20 सीरीज और 3 वन-डे मैच खेलने हैं. पाकिस्तान टीम का ये दौरा 5 अप्रैल तक चलेगा। माना जा रहा है कि पीसीबी अब टी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2026 के लिए नई और युवा चेहरों वाली टीम पर दांव खेलने चाहता है. जिसे तैयार करने की शुरूआत आगामी न्यूज़ीलैंड दौरे से होगी. 2026 में होने वाला अगला टी-ट्वेंटी वर्ल्डकप भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा.
अब छुट्टी हुई तो वापसी मुश्किल
2 दिन पहले ऐसी भी रिपोर्ट्स आईं थीं कि चैंपियंस ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कई सीनियर खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने पर विचार कर रहे हैं। जिसमें बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों के नाम थे. लेकिन पीसीबी के सख्त तेवरों को देखते हुए ये माना जा सकता है कि जिन भी बड़े नामों को टीम के बाहर रखा जाएगा, उनकी भी दोबारा टीम में वापसी आसान नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ Playing 11: इन 2 बदलावों के साथ दुबई में उतरेंगे रोहित शर्मा, प्लेइंग 11 पर आया बड़ा अपडेट