---Advertisement---

क्रिकेट

IPL के लिए PSL को छोड़ा, बौखलाए PCB ने भेजा कानूनी नोटिस, जानें पूरा मामला

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने PSL में खेलने की बजाय IPL 2025 में हिस्सा लेने का फैसला किया. जिसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया और बॉस को कानूनी नोटिस भेज दिया है.

Corbin Bosch
Corbin Bosch

IPL vs PSL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी T20 फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जो 25 मई तक चलेगी. आईपीएल के बीच पाकिस्तान सुपर लीग 2025 की भी शुरुआत 11 अप्रैल से होने वाली है, जिसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. PSL में अक्सर कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं, जिन्हें IPL में मौका नहीं मिलता.

ऐसे में साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने PSL में खेलने की बजाय IPL 2025 में हिस्सा लेने का फैसला किया. जिसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भड़क गया और बॉस को कानूनी नोटिस भेज दिया है. कॉर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया है.

---Advertisement---

मुंबई इंडियंस ने किया था अपनी टीम में शामिल

दरअसल, मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले लिजार्ड विलियमस को टीम में लिया था, लेकिन चोट के चलते वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इसके बाद मुंबई ने बॉश को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया. इससे पहले बॉश को PSL 2024 के ड्राफ्ट में पेशावर जाल्मी ने डायमंड कैटेगरी में चुना था. उन्होंने इस साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ ही इंटरनेशनल डेब्यू भी किया था.

हालांकि, कॉर्बिन को पहली बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस से खेलने का मौका मिला है और वह इसे किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहेंगे. इसके अलावा, वह साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं, जिससे उनका इस फ्रेंचाइजी से खास जुड़ाव है. शायद यही वजह है कि उन्होंने PSL को छोड़ IPL में खेलने का फैसला किया है.

---Advertisement---

PCB ने भेजा लीगल नोटिस

PCB ने इस मुद्दे पर एक ऑफिशियल बयान जारी किया और बताया कि कॉर्बिन बॉश को उनके एजेंट के जरिए कानूनी नोटिस भेजा गया है. उनसे प्रोफेशनल और कॉन्ट्रैक्चुअल कमिटमेंट्स से पीछे हटने को लेकर जवाब मांगा गया है. PCB ने कहा कि यह मामला गंभीर है और उम्मीद है कि बॉश तय समय में जवाब देंगे. हालांकि, बोर्ड ने फिलहाल इस पर ज्यादा कमेंट करने से इनकार किया है.

IPL-PSL का शेड्यूल क्लैश

गौरतलब है कि PSL 11 अप्रैल से 25 मई तक चलेगा, जबकि IPL 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब PSL और IPL के मैच एक-दूसरे से टकराएंगे. पहले PSL फरवरी-मार्च में होता था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और पाकिस्तान की इंटरनेशनल सीरीज के कारण PCB को इसकी विंडो बदलनी पड़ी.

IPL नीलामी में जिन्हें टीमें नहीं मिलीं, उनमें से कई खिलाड़ियों ने बाद में PSL से करार किया, बॉश भी उन्हीं में से एक थे. अब उनके IPL जाने से PCB नाराज है और इसे कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन मान रहा है.

कॉर्बिन बॉश का करियर

कॉर्बिन बॉश के करियर की बात करें, तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अब तक सिर्फ 1 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 81 रन बनाए और 5 विकेट झटके हैं. वनडे में उन्होंने 55 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए हैं. वह इस साल की शुरुआत में SA20 जीतने वाली टीम एमआई केप टाउन का हिस्सा थे. उन्होंने अब तक 86 टी20 मैच खेले हैं, और 8.38 की इकॉनमी से 59 विकेट लिए हैं और 663 रन भी बनाए हैं. इस प्रदर्शन को देखते हुए, मुंबई इंडियंस के लिए बॉश एक उपयोगी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- INDM vs WIM: अंबाती रायडू की शानदार पारी से जीती टीम इंडिया, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 चैंपियन बना भारत

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

KL Rahul HBD
क्रिकेट

HBD KL Rahul: केएल राहुल की मां ने क्यों बंद कर दी थी उनसे बातचीत करना? जानें क्या है इसके पीछे की कहानी

HBD KL Rahul: केएल राहुल ने 15 साल की उम्र में डेविड बेकहम से प्रेरित होकर पहला टैटू बनवाया, जिससे नाराज होकर उनकी मां ने कई दिन बात नहीं की, लेकिन आज टैटू उनके स्टाइल का हिस्सा बन चुके हैं.

View All Shorts