---Advertisement---

क्रिकेट

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर PCB हुआ अब ICC से नाराज़, जय शाह की टीम पर लगाए आरोप!

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म हुए यूं तो कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भड़ास इसे लेकर खत्म नहीं हुई है. पहले पीसीबी अधिकारी इसके हाईब्रिड मॉडल में आयोजित होने को लेकर नाराज़ थे तो अब क्लोज़िंग सेरेमनी में हुआ विवाद पीसीबी के गले से नहीं उतर रहा है. इसी विवाद पर पीसीबी के सीईओ ने ताज़ा आरोप आईसीसी पर लगाए हैं.

ICC PCB CT

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म हुए यूं तो कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भड़ास इसे लेकर खत्म नहीं हुई है. पीसीबी के अधिकारी लगातार हाईब्रिड मॉडल में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहे हैं. जिसके बाद टूर्नामेंट की क्लोज़िंग सेरेमनी में हुआ विवाद भी अब पीसीबी के गले से नहीं उतर रहा है. गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में खेला गया था. जहां मुख्य मेजबान होने के बावजूद पीसीबी के चेयरमैन नहीं पहुंचे थे.

PCB के CEO ने लगाए आरोप

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हुई क्लोज़िंग सेरेमनी को लेकर भी खासा विवाद हुआ था. जब सेरेमनी में पीसीबी के किसी भी अधिकारी को मंच पर आंमत्रित नहीं किया गया था. इसी वाक्ये को लेकर पीसीबी ने अब दोबारा से आईसीसी पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ सुमैर अहमद ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पीसीबी से भेदभाव के आरोप लगाए हैं. सुमैर अहमद ने इसके लिए हुए मिसमैनेजमेंट के पीछे आईसीसी को ही दोषी ठहराया है। सुमैर ने लाहौर में एक समारोह में कहा कि, ‘यह आईसीसी की ओर से मिसमैनेजमेंट का परिणाम था और हर कोई जानता है कि इसमें कौन शामिल है. हमने इस मामले को सकारात्मक तरीके से नहीं लिया.’

---Advertisement---

फाइनल में नहीं गए थे मोहसिन नकवी

रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दिन पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की तबीयत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से वो दुबई नहीं गए थे. सुमैर ने ये भी साफ किया है कि मोहसिन नकवी के ही निर्देश पर वो दुबई में फाइनल देखने के लिए गए थे. हालांकि उनकी मौजूदगी को आईसीसी अधिकारियों ने फाइनल के बाद क्लोज़िंग सेरेमनी में पूरी तरह से नजरअंदाज़ ‘हमने आईसीसी से इसकी वजह पूछी थी, लेकिन मिले जवाब से हम संतुष्ट नहीं हैं. अब हमने एक और पत्र लिखकर उनकी व्याख्या मांगी है’

यहां बता दें कि फाइनल में भारत की न्यूज़ीलैंड पर जीत के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स को स्पेशल मेडल्स दिए गए थे. बाद में विजेता रही भारतीय टीम के क्रिकेटर्स को स्पेशल व्हाइट ब्लेज़र से सम्मानित किया गया, टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी सौंपी गई. जिसे देने के लिए आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ मंच पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टाउस मौजूद थे. पीसीबी ने इसी मुद्दे पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: MI के खिलाफ नहीं खुला खाता, फिर भी MS Dhoni ने बना दिया ये महारिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी लखनऊ की टीम

Apr 08, 2025
IPL 2025
  • 15:03 (IST) 8 Apr 2025

    केकेआर ने जीता टॉस

  • 14:51 (IST) 8 Apr 2025

    KKR vs LSG हेड टू हेड

  • 14:49 (IST) 8 Apr 2025

    कोलकाता की पिच रिपोर्ट

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

KKR vs LSG Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी लखनऊ की टीम

IPL 2025, KKR vs LSG Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 21वां मुकाबला इडेन गार्डन्स में खेला जा रहा है. मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहे हमारे साथ...

View All Shorts