आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को खत्म हुए यूं तो कई दिन बीत चुके हैं लेकिन अब भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भड़ास इसे लेकर खत्म नहीं हुई है. पीसीबी के अधिकारी लगातार हाईब्रिड मॉडल में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर तरह-तरह के बयान देते रहे हैं. जिसके बाद टूर्नामेंट की क्लोज़िंग सेरेमनी में हुआ विवाद भी अब पीसीबी के गले से नहीं उतर रहा है. गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दुबई में खेला गया था. जहां मुख्य मेजबान होने के बावजूद पीसीबी के चेयरमैन नहीं पहुंचे थे.

PCB के CEO ने लगाए आरोप
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हुई क्लोज़िंग सेरेमनी को लेकर भी खासा विवाद हुआ था. जब सेरेमनी में पीसीबी के किसी भी अधिकारी को मंच पर आंमत्रित नहीं किया गया था. इसी वाक्ये को लेकर पीसीबी ने अब दोबारा से आईसीसी पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ सुमैर अहमद ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पीसीबी से भेदभाव के आरोप लगाए हैं. सुमैर अहमद ने इसके लिए हुए मिसमैनेजमेंट के पीछे आईसीसी को ही दोषी ठहराया है। सुमैर ने लाहौर में एक समारोह में कहा कि, ‘यह आईसीसी की ओर से मिसमैनेजमेंट का परिणाम था और हर कोई जानता है कि इसमें कौन शामिल है. हमने इस मामले को सकारात्मक तरीके से नहीं लिया.’
"🚨 PCB COO Sumair Syed breaks silence on his absence from the Champions Trophy Final ceremony:
— M WALEED (@MWALEED2146761) March 22, 2025
*'I was there. It was administrative management. We all know who’s responsible. We sought an explanation from the ICC, but their response wasn’t satisfactory. Now, we’re demanding… pic.twitter.com/9HXCDr9avP
BCCI President Roger Binny and Secretary Devajit Saikia were on stage at the Champions Trophy final presentation. Roger Twose was there too. Yet, no one from the host PCB was included – despite PCB COO Sumair Ahmed Syed being present at the stadium. A deliberate snub by the ICC? pic.twitter.com/JzMx3cmViv
---Advertisement---— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) March 9, 2025
फाइनल में नहीं गए थे मोहसिन नकवी
रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दिन पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की तबीयत ठीक नहीं थी. जिसकी वजह से वो दुबई नहीं गए थे. सुमैर ने ये भी साफ किया है कि मोहसिन नकवी के ही निर्देश पर वो दुबई में फाइनल देखने के लिए गए थे. हालांकि उनकी मौजूदगी को आईसीसी अधिकारियों ने फाइनल के बाद क्लोज़िंग सेरेमनी में पूरी तरह से नजरअंदाज़ ‘हमने आईसीसी से इसकी वजह पूछी थी, लेकिन मिले जवाब से हम संतुष्ट नहीं हैं. अब हमने एक और पत्र लिखकर उनकी व्याख्या मांगी है’
#Crickit | The PCB filed an official complaint with the ICC after controversy erupted when Sumair Ahmed, the PCB's chief operating officer and the tournament director of the Champions Trophy, was ignored for the trophy presentation ceremony at the end of the final
— Hindustan Times (@htTweets) March 12, 2025
Read full… pic.twitter.com/SSWchCIxUP
यहां बता दें कि फाइनल में भारत की न्यूज़ीलैंड पर जीत के बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों और मैच ऑफिशियल्स को स्पेशल मेडल्स दिए गए थे. बाद में विजेता रही भारतीय टीम के क्रिकेटर्स को स्पेशल व्हाइट ब्लेज़र से सम्मानित किया गया, टूर्नामेंट की ट्रॉफी भी सौंपी गई. जिसे देने के लिए आईसीसी चेयरमैन जय शाह के साथ मंच पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टाउस मौजूद थे. पीसीबी ने इसी मुद्दे पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: MI के खिलाफ नहीं खुला खाता, फिर भी MS Dhoni ने बना दिया ये महारिकॉर्ड