---Advertisement---

 
क्रिकेट

PSL खत्म होते ही BCCI की नकल पर उतरा PCB, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को दे दी नई ‘धमकी’

PSL खत्म होते ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल पीसीबी अब पाकिस्तान में बीसीसीआई का फॉर्मूला लागू करने का मन बना चुका है. इसी कड़ी में अब उसने अपनी टीम के स्टार खिलाड़ियों को खुली धमकी भी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर …

PAK

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का शोर थम चुका है, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट में एक और नई हलचल शुरू हो गई है. दरअसल PSL सीज़न-10 का पर्दा गिरते ही PCB ने अपने खिलाड़ियों के लिए एक नई गाइडलाइन जारी कर दी है. पाकिस्तानी बोर्ड ने अब बीसीसीआई का फॉर्मूला अपनाते हुए अपने खिलाड़ियों से साफ कह दिया है कि अगर इंटरनेशनल टीम में जगह चाहिए तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, वरना बाहर का रास्ता तय समझो.

‘INDIA मॉडल’ की झलक

देखा जाए तो PCB का यह फैसला भारत की क्रिकेट पॉलिसी से मिलता-जुलता है, क्योंकि BCCI ने भी ऐसी ही सख्ती दिखाते हुए अपने सभी खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए फरमान जारी किया था. जिसका भारतीय क्रिकेट को काफी फायदा भी
हुआ. अब पाकिस्तान बोर्ड ने भी यही रास्ता चुना है. पाक मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने साफ कहा है कि, ‘अब हर सेंट्रली कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर और इंटरनेशनल क्रिकेटर को हर साल कम से कम एक घरेलू टूर्नामेंट खेलना ही होगा.’

---Advertisement---

घरेलू क्रिकेट से निकलेगा नया टैलेंट

मोहसिन नक़वी का मानना है कि जब इंटरनेशनल प्लेयर घरेलू मुकाबले खेलेंगे तो वहां के यंगस्टर्स को भी सीखने का मौका मिलेगा. इससे न सिर्फ डोमेस्टिक क्रिकेट मजबूत होगा, बल्कि टीम के लिए मजबूत बैकअप भी तैयार होगा. टेस्ट और वनडे टीम में बेंच स्ट्रेंथ की कमी को देखते हुए ये कदम ज़रूरी बताया गया है. पाकिस्तानी क्रिकेट के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स लगातार पीसीबी से ऐसी ही सख्ती बरतने ही सिफारिश कर रहे थे.

---Advertisement---

मीटिंग में प्लान, बड़े नाम शामिल

आपको बता दें कि यह फैसला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुई एक अहम मीटिंग के बाद लिया गया, जिसमें PCB के बड़े अधिकारी और कोचिंग स्टाफ शामिल थे. इस बैठक में इंटरनेशनल सीरीज की तैयारियों के साथ-साथ नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स और प्लेयर मैनेजमेंट की रणनीति पर चर्चा हुई. पाकिस्तान टीम के नए हेड कोच माइक हेसन, टी20 कप्तान सलमान आगा और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर आकिब जावेद जैसे बड़े नाम इस मीटिंग का हिस्सा थे. नई पॉलिसी से साफ है कि अब पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के लिए सिर्फ इंटरनेशनल मैच खेलना काफी नहीं होगा. उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी खुद को साबित करना पड़ेगा. PSL के ग्लैमर के बाद अब ग्राउंड रियलिटी का टेस्ट होगा और इसमें पास होने के लिए टीम इंडिया जैसी मेहनत जरूरी होगी.

बांग्लादेश पर जीत, असली इम्तिहान बाकी

गौरतलब है कि रविवार को ही पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज़ में 3-0 से हराकर दम दिखाया है. मोहम्मद हारिस की शानदार सेंचुरी ने टीम को जीत दिलाई, लेकिन PCB को लग रहा है कि असली मजबूती तब आएगी जब घरेलू क्रिकेट से क्वालिटी खिलाड़ी निकलेंगे. यही वजह है कि बोर्ड अब पॉलिसी लेवल पर कड़े कदम उठा रहा है. माना जा रहा है कि ये कोशिश 2026 टी20 ट्वेंटी वर्ल्ड कप और 2027 वन-डे वर्ल्ड कप के लिए नई पाकिस्तानी टीम तैयार करने की ओर पीसीबी का पहला कदम हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 Final: 17 साल के इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, कौन बनेगा चैंपियन?

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.