फिल्ट साल्ट ने रचा नया कीर्तिमान, द हंड्रेड में आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा
Phil Salt: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट ने द हंड्रेड में इतिहास रच दिया है. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की ओर से खेलते हुए साल्ट ने ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ मैच में 41 रन बनाए हैं और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली.

Philt Salt Creates History: इंग्लैंड में इस वक्त द हंड्रेड 2025 का खेला जा रहा है. 9 अक्टूबर को ओवल इनविंसिंबल्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच लीग का 5वां मुकाबला खेला गया, जिसमें ओवल की टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भले ही मैनचेस्टर को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज फिल साल्ट ने इतिहास रच दिया. साल्ट ने इस मुकाबले में 32 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई नहीं कर पाया था.
फिल साल्ट ने रचा इतिहास
ओवल इनविंसिंबल्स के खिलाफ मुकाबले में फिल साल्ट ने 32 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली. साल्ट ने मैच की तीसरी गेंद पर एक जोरदार छक्का लगाया और द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ साल्ट मेंस द हंड्रेड टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया था.
✅ First men's player
— The Hundred (@thehundred) August 9, 2025
✅ Second player in #TheHundred after Nat Sciver-Brunt
Phil Salt has scored 1,000 competition runs! 🙇 pic.twitter.com/VWIyDxbYjZ
बता दें कि, एक दिन पहले ही इंग्लैंड की नैट सेवियर ब्रंट ने वुमेंस द हंड्रेड टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे किए थे और वह ये कमाल करने वाली मेंस और वुमेंस दोनों टूर्नामेंट में पहली क्रिकेटर बन गईं.
द हंड्रेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
फिल साल्ट के नाम द हंड्रेड में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी हैं. उन्होंने साल 2021 में द हंड्रेड में डेब्यू किया था और अब तक कुल 37 मुकाबले खेल चुके हैं. वह इस टूर्नामेंट अब तक 1036 रन बना चुके हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल हैं. उनके बाद जेम्स विन्स द हंड्रेड में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुल 986 रन बनाए हैं.
#TheHundred's top run-scorers! 🏏 pic.twitter.com/iMuqjk2FL5
— The Hundred (@thehundred) August 9, 2025
द हंड्रेड में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (मेंस)
- फिल साल्ट – 37 मैचों में 1036 रन
- जेम्स विंस – 37 मैचों में 986 रन
- बेन डकेट – 31 मैचों में 891 रन
- विल जैक्स – 35 मैचों में 875 रन
- डेविड मलान – 32 मैचों में 849 रन
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो लंदन के केनिंग्टन ओवल में ओवल इनविंसिबल्स ने कैप्टन सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम निर्धारित 100 गेंदों में 128 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. मैनचेस्टर की ओर से सबसे ज्यादा फिल साल्ट ने 41 रन की पारी खेली. उनके अलावा मार्क चैपमैन ने 28 रन बनाए.
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की टीम के लिए विल जैक्स ने 26 गेंदों पर 61 रन बनाए और फिर तवांडा मुयेये ने 28 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसके बदौलत टीम ने बेहद आसानी से सिर्फ एक विकेट खोकर 57 गेंदों पर ही 129 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.