VIDEO: भागते हुए हवा में छलांग, बाज की तरह लपकी गेंद, क्या आपने देखा फिल साल्ट का ये हैरतअंगेज कैच?
The Hundred: इंग्लैंड के शानदार फील्डर फिल साल्ट ने द हंड्रेड में कमाल का कैच पकड़ हर किसी को हैरान कर दिया. उनके इस हैरतअंगेज कैच को जिसने भी देखा वो देखता ही रह गया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

The Hundred: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड टूर्नामेंट का रोमांच देखने को मिल रहा है. मंगलवार 19 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच कमाल का मुकाबला देखने को मिला. मैच के दौरान फिल साल्ट ने एक ऐसा कारनामा किया जिसे देख हर किसी की आंखे फटी की फटी ही रह गई. उन्होंने हवा में लंबी छलांग लगाते हुए एक कमाल का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. बल्लेबाज को भी मानो उनके कैच के बाद अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. फिल साल्ट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और कमाल की फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं और इसका परिचय इस मैच में भी उन्होंने दे ही दिया. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
PHIL. SALT. 🤯
How on EARTH has he caught that?!
#TheHundred | #RoadToTheEliminator pic.twitter.com/B73pPJkKgY---Advertisement---— The Hundred (@thehundred) August 19, 2025
हवा में उड़ते नजर आए फिल साल्ट
द हंड्रेड में फिल साल्ट मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की तरफ से खेल रहे हैं. ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ मैच में वो जोश टंग की गेंदबाजी पर मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज मैक्स होल्डन ने टाइमिंग के साथ शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद लगभग गैप में जा रही थी लेकिन तभी तेज रफ्तार से फिल साल्ट ने गेंद की तरफ छलांग लगा दी. एक हाथ से उन्होंने गेंद पकड़ ली, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया.
बल्ले से फ्लॉप रहे साल्ट
इस मैच में फिल साल्ट का बल्ले से रन नहीं निकल पाए. मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए ओपनिंग करने उतरे साल्ट 20 गेंदों में महज 19 रन ही बना पाए. उन्होंने इस पारी में केवल 1 चौका ही लगाया. सॉल्ट की तरह की इस मैच में मैनचेस्टर का पूरा बल्लेबाजी क्रम नजर आया. कोई भी बल्लेबाजी रंग में नहीं दिखा और टीम ने निर्धारित ओवरों में महज 98 रन बनाए.
ट्रेंट रॉकेट्स ने आसानी से जीता मैच
ट्रेंट रॉकेट्स ने इस मैच में पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए रखी. गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक, हर डिपार्टमेंट में टीम का बोलबाला दिखा. डेविड विली ने टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए तो वहीं रेहान अहमद ने भी 2 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए रेहान ने बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली और टीम को 7 विकेट से एकतरफा जीत दिलाई.