बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फिल सिमंस को अगले दो वर्षों के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाए रखने का फैसला किया है. अब वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की कमान संभालेंगे. शुरुआत में उन्हें 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन अब बोर्ड ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दे दिया है.
61 वर्षीय सिमंस ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश क्रिकेट के साथ दीर्घकालिक रूप से काम करने का मौका पाकर बेहद उत्साहित हूं. इस टीम में जबरदस्त प्रतिभा है और मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं. पिछले कुछ महीनों में खिलाड़ियों के साथ काम करके मैंने उनकी काबिलियत और खेल के प्रति जुनून को करीब से देखा है. मैं उन्हें आगे बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.’
Phil Simmons will remain as Bangladesh head coach until the 2027 ODI World Cup, having been in the role on an interim basis since last October 🇧🇩 pic.twitter.com/ucAeo5B0QL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 25, 2025
सिमंस का कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा
बतौर अंतरिम कोच सिमंस का कार्यकाल कुछ खास नहीं रहा. उनके मार्गदर्शन में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट और टी20 सीरीज जरूर जीती, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया. सिमंस ने अपने कार्यकाल पर कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश टीम के साथ मेरा अनुभव शानदार रहा है. इस टीम के खिलाड़ियों का जुनून और क्षमता कमाल की है. मैं इनके साथ काम कर इन्हें और निखारने के लिए उत्साहित हूं.’
कराची किंग्स के कोच नहीं रहेंगे
इस फैसले के साथ ही अब यह साफ हो गया है कि सिमंस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स के कोच नहीं रहेंगे. वे दिसंबर 2023 से कराची किंग्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे. गौरतलब है कि सिमंस उन चार कोचों में शामिल हैं, जिन्होंने 400 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीमों को कोचिंग दी है. उन्हें अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश का मुख्य कोच बनाया गया था, उसी दिन BCB ने चंडिका हथुरसिंघे को निलंबित किया था.
जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान के भी रह चुके हैं कोच
1990 के दशक में वेस्टइंडीज के लिए खेलने वाले सिमंस पहले जिम्बाब्वे, आयरलैंड और अफगानिस्तान के भी मुख्य कोच रह चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज को भी दो बार कोचिंग दी थी, जहां उनके कार्यकाल में टीम ने 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान बनाया बड़ा रिकॉर्ड, संगकारा-जयवर्धने के खास क्लब में हुए शामिल