Pink ball Day-Night Test at the MCG IN 2027: आज से ठीक 2 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट के 150 साल 2027 में पूरे हो जाएंगे. इस खास मौके पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 से 15 मार्च 2027 तक होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी दी है. यह मैच खास होने वाला है, क्योंकि दोनों देश हमेशा ही क्रिकेट में एक दूसरे के दुश्मन रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया 13 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेल चुका है, जिनमें से उसने 12 में जीत दर्ज की है, इनमें से 8 मुकाबले एडिलेड में खेले गए हैं. इस बार एमसीजी पर यह आयोजन फ्लड लाइट्स की चमक में होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि यह मैच टेस्ट क्रिकेट की समृद्ध विरासत और आधुनिक विकास का जश्न मनाने का बेहतरीन अवसर होगा.

1877 में हुआ था पहला टेस्ट मैच
पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1877 में मेलबर्न में ही खेला गया था. यह मुकाबला 15 से 19 मार्च तक चला और ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी. सलामी बल्लेबाज चार्ल्स बैनरमैन ने उस मैच में 165 रनों की शानदार पारी खेली थी.
100 साल पूरे होने पर भी हुआ था स्पेशल मैच
1977 में टेस्ट क्रिकेट के 100 साल पूरे होने पर भी MCG में एक टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने फिर से इंग्लैंड को 45 रनों से हराया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 2025 है बेहद अहम
ऑस्ट्रेलिया के लिए 2025 बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि उसे नवंबर 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की मेजबानी करेगा. इससे पहले जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. टीम की नजर दूसरी बार WTC खिताब जीतने पर होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पर बड़ा अपडेट, KL Rahul नहीं इस स्टार को मिलने वाली है कमान
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma 2027 का वनडे विश्व कप खेलेंगे या नहीं? उन्होंने खुद ही दे दिया जवाब