IND vs ENG: ओवल के मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच होने से पहले लगातार विवाद हो रहा है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर के बीच तीखी झड़प हुई थी. इस मामले के दौरान गंभीर काफी भड़के हुए नजर भी आए थे. इसके बाद मामले को आगे बढ़ता देख भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने बीच बचाव करते हुए मामले को संभाला. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा हुआ. दरअसल, पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस का इतिहास भी इसी तरह का है.
मैच से एक दिन पहले भी वो एक बार फिर से टीम इंडिया से उलझते हु नजर आए. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक और शुभमन गिल पिच के पास खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे. तभी पीछे से ली फोर्टिस एक बार फिर से इनके पास आते हैं और खड़े होने की जगह बदलने के लिए कहते हुए दिखते हैं. गंभीर ने इस बार उनको कुछ नहीं कहा और चुप रहना ही सही समझा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…