IPL 2025: इंटरनेशल क्रिकेट में संन्यास लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने संन्यास लेकर फैंस को झटका दिया था. अब एक भारतीय क्रिकेटर ने संन्यास लेकर सभी चौंका दिया है. ये कोई और नहीं बल्कि पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 36 साल की उम्र में तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. वह आखिरी बार किसी पेशेवर क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेले थे.
पीयूष चावला पिछले कई सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला आज से 13 साल पहले यानी 2012 में खेला था. यह टी20 मैच था, जो इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था और उसे मैच में इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी.
– World Cup winner.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 6, 2025
– T20I World Cup winner.
– IPL winner.
PIYUSH CHAWLA RETIRED FROM ALL-FORMS OF CRICKET 🇮🇳 pic.twitter.com/vg9b6fX8JD
2007 और 2011 विश्व कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे
पीयूष चावला 2007 में विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा थे. इसके अलावा जब भारत ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता तब भी पीयूष उस टीम के अहम सदस्य थे. यह उनके करियर के यादगार लम्हे थे.
2014 में केकेआर को जिताया था आईपीएल का खिताब
पीयूष चालवा के लिए IPL 2014 का सीजन बेहद खास रहा था. उस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. जिसमें चालवा का अहम रोल था. उन्होंने ही चौका लगाते हुए फाइनल मैच जिताया था. उस मैच 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट निकाले थे. उस सीजन के 14 मैचों में वो 21.64 की औसत और 7.67 की इकॉनमी रेट के साथ 14 विकेट लेने में सफल रहे थे.
कैसा है पीयूष चालवा का क्रिकेट करियर?
पीयूष चावला के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 3 टेस्ट में 7 विकेट निकाले थे. 25 वनडे मैचों में 32 शिकार किए थे. टी20 के 7 मैचों में 4 बल्लेबाजों को आउट किया. आईपीएल के 192 मैचों में उनके नाम 192 विकेट हैं. पीयूष केकेआर, सीएसके और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जायसवाल-गिल बाहर, अय्यर बने कप्तान, सहवाग की बेस्ट टीम में दिग्गजों की है भरमार
ECB ने शुरू कर दी तैयारी, बदले अंदाज के साथ दोबारा दिखेगा चैंपियंस लीग T20 का रोमांच?