बर्बादी की ओर बढ़ा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, बंद हुआ PCB का घरेलू T20 टूर्नामेंट, बाबर से लेकर शाहीन रहे थे हिस्सा!
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल शुरू हुए घरेलू टूर्नामेंट को बंद करने का फैसला किया है. पीसीबी मजबूरी में लिए गए अपने इस फैसले के चलते दुनियाभर में फजीहत झेल रहा है. बीते सालों में कई बार ऐसा मौका आया है जब बोर्ड शर्मसार हो चुका है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आए दिन विश्व स्तर अपनी बेइज्जती खुद करवाता रहता है. साल दर साल बोर्ड के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं जिसका सीधा असर पाकिस्तान में होने वाले क्रिकेट पर भी दिखाई दे रहा है. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है. विश्व स्तर पर भी वो कई बार इसे लेकर शर्मसार होता रहा है लेकिन बोर्ड के अधिकारियों ने तो मानों इसकी कसम ही खा ली हो. भारत के साथ पाकिस्तान बीते काफी समय से द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए कोशिश कर रहा है लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते ऐसा हो नहीं पाया.
Asia Cup 2023 will be held from 31st August to 17th September 2023 and will see the elite teams from India, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, Afghanistan, and Nepal, compete in a total of 13 exciting ODI matches.
The tournament will be hosted in a hybrid model with four matches… pic.twitter.com/uRs0vT7Ei7---Advertisement---— ANI (@ANI) June 15, 2023
इसके बाद साल 2023 में पाकिस्तान एक बार फिर की फजीहत हुई जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान में जाकर एशिया कप खेलने से साफ इनकार कर दिया. पीसीबी की कूटनीति एक बार फिर से भारत के आगे नाकाम साबित हुई और टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला गया. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाक बोर्ड का यही हाल देखने को मिला जब आईसीसी ने भारत के हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने की मंजूरी भी दे दी. अब एक बार फिर से पीसीबी के खराब हालात उजागर हो रहे हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए आपको बताते हैं.
🚨 PCB ACCEPTS HYBRID MODEL. 🚨
– PCB have agreed for Hybrid model for 2025 Champions Trophy, but they want:
– An increase in the revenue from ICC.
– Hybrid model for all the ICC events happening in India till 2031. (Revsportz). pic.twitter.com/5kGLibUVFv---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 30, 2024
चैंपियंस कप पर लटका ‘ताला’
पीसीबी ने पिछले साल ही चैंपियंस कप के नाम से पाकिस्तान में टी20 क्रिकेट का एक टूर्नामेंट शुरू किया था. एक सीजन के बाद ही बोर्ड ने इसे बंद करने का फैसला किया है. इस लीग में बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे बड़े खिलाड़ी खेल रहे थे और इसे काफी बड़े स्तर पर शुरू किया गया था. एक साल में ही टूर्नामेंट फुस्स हो गया और इस बात की जानकारी पीसीबी की तरफ से ही दी गई है.
🚨OFFICIAL – THE END OF THE CHAMPIONS CUP.
— junaiz (@dhillow_) July 7, 2025
-The PCB has removed the Champions Cup from the domestic calendar.
-A cheap copy of the PSL, created purely for Mohsin Naqvi’s PR, cost millions and ended with zero benefit. pic.twitter.com/qjY5b7laP7
क्यों बंद हुआ नया टूर्नामेंट?
ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कि इस टूर्नामेंट को पीसीबी ने बंद करने का फैसला क्यों लिया है. सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये टूर्नामेंट उस तरह से उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया जैसा कि बोर्ड ने सोचा था. इसी के चलते टूर्नामेंट के लिए हायर किए गए 5 मेंटोर का करार खत्म कर दिया गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें इन पांच मेंटोर का कॉन्ट्रैक्ट मोटी रकम के साथ फाइनल हुआ था. तो ऐसे में ये भी हो सकता है कि बजट के चलते बोर्ड ने इसे बंद करने का फैसला किया क्योंकि पीसीबी की खस्ता हालत से तो हर कोई वाकिफ ही है.