WPL 2025 MI vs GG Play off: महिला प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ का रोमांच शुरू हो चुका है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) पहले ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना चुकी है. अब मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. MI और GG दोनों अपने आखिरी मुकाबले हार गई और पॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान रही.
एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम फाइनल में दिल्ली के खिलाफ खिताबी जंग लड़ेगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. तो आइए आपको मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स एलिमिनेटर मैच की टाइमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी देते हैं.
कब और कहां होगा एलिमिनेटर मुकाबला?
मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स की टीमें गुरुवार, 13 मार्च को एलिमिनेटर मुकाबले में आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच की विजेता टीम फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.
𝐈𝐧𝐭𝐨 𝐓𝐡𝐞 𝐅𝐢𝐧𝐚𝐥𝐬 🎟️
Delhi Capitals is the first team to enter the #TATAWPL 2025 #Final 💪
They will play against the winner of the #MIvGG #Eliminator ⏳@delhicapitals pic.twitter.com/zcIQmGS53x---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 11, 2025
कहां देखें मैच लाइव?
क्रिकेट फैंस इस रोमांचक मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल पर देख सकते हैं. वहीं, जियो सिनेमा और हॉटस्टार ऐप पर आप इसे ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए फ्री में भी देख सकते हैं.
मुंबई vs गुजरात, कौन मारेगा बाजी?
हेड-टू-हेड की बात करें तो, मुंबई इंडियंस अब तक गुजरात जायंट्स से कोई मैच नहीं हारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मैच खेले जा चुके हैं और सभी में MI ने बाजी मारी है. आंकड़ों के हिसाब से मुंबई का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, लेकिन वह गुजरात की टीम को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, पारुनिका सिसौदिया, अमनदीप कौर, अक्षिता माहेश्वरी, जिन्तिमणि कलिता, सैका इशाक, कीर्तन बालाकृष्णन, नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईटन.
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, फोएबे लिचफील्ड, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, डेनिएल गिब्सन, सिमरन शेख, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, सयाली सतघरे.
ये भी पढ़ें- ‘धोनी के बाद रोहित…’ वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय कप्तान को लेकर दिया बड़ा बयान