IPL 2025: भारत-पाक बॉर्डर टेंशन के बीच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मुकाबला रद्द कर दिया गया था. इसके बाद सभी खिलाड़ियों और फैंस को स्टेडियम के बाहर जाते हुए देखा गया था. खुद आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल दर्शकों को बाहर जाने की अपील कर रहे थे. खबर सामने आ रही थी कि विदेशी खिलाड़ियों में डर का माहौल है. इसी दौरान बीसीसीआई की तरफ से सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए एक खास प्लान तैयार किया गया था जो कि अब सामने आया है. आइए आपको भी बताते हैं इस प्लान के बारे में जिसकी तारीफ अब हर तरफ हो रही है.
सुरक्षित नई दिल्ली पहुंचे सभी खिलाड़ी
मैच रद्द होने के बाद सभी खिलाड़ियों को सबसे पहले होटल ले जाया गया और वहीं से शुरू हुई सीक्रेट प्लान की तैयारी. सभी लोगों को पहले धर्मशाला से जालंधर बस से ले जाया गया और वहां से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के जरिए सबको दिल्ली पहुंचाया गया है. दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते हुए सभी लोगों का वीडियो सामने आ रहा है जिसमें केएल राहुल, मार्को यानसेन जैसे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है.
#WATCH | Delhi: Players of Delhi Capitals and Punjab Kings reach Delhi's Safdarjung Railway Station after their IPL match in Dharamshala was called off yesterday.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
They reached Jalandhar from Dharamshala by road, after which they boarded the train to Delhi. pic.twitter.com/dZSuUgJhCm
स्पेशल ट्रेन की खबर तो पहले ही सामने आ रही थी लेकिन सब लोगों को बाई रोड पहले जालंधर ले जाया जाएगा इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं थी. ये बात इसलिए छुपाई गई ताकी खिलाड़ियों और स्टाफ को पूरी तरह से सुरक्षित रखा जा सके. इस फैसले से बीसीसीआई की हर तरफ तारीफ हो रही है.
Thank you, @RailMinIndia, for arranging a special Vande Bharat train on such short notice to ferry the players, support staff, commentators, production crew members, and operations staff to New Delhi.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 9, 2025
We deeply appreciate your swift response. 🙌🏽@AshwiniVaishnaw | @JayShah |… pic.twitter.com/tUwzc5nGWD
एक हफ्ते के लिए सस्पेंड आईपीएल
कुछ समय पहले ही जिस ट्रेन से खिलाड़ियों को वापस लाया गया है उसका वीडियो सामने आया था और सभी लोग खुश नजर आ रहे थे. रेलवे की तरफ से अच्छे इंतजाम को लेकर शुक्रिया भी किया गया था. बॉर्डर पर तनाव के बीच आईपीएल को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. आईपीएल गवर्निंग की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है. टूर्नामेंट में अभी भी 17 मुकाबले बाकी हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025 सस्पेंड होने के बाद DC के खिलाड़ियों का वीडियो वायरल, धर्मशाला में इस अंदाज में किए मजे