IPL 2025: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की टीम ने आईपीएल 2024 में खिताब जीता था लेकिन इस सीजन टीम की हालत खराब होती जा रही है. मेगा ऑक्शन से ही टीम लय में नजर नहीं आ रही है. हालत इतनी बिगड़ चुकी है कि टीम को 76 करोड़ रुपये बरबाद होते नजर आ रहे हैं. मेगा ऑक्शन में टीम ने कई ऐसे खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगा दी जो इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं.
फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वो अब तक खेले 9 मैचों में केवल 135 रन ही बना पाए हैं. इसके अलावा सुनील नरेन को टीम टीम ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था लेकिन अभी तक वो भी बल्ले और गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. 8 मैचों में वो केवल 151 रन बना पाए हैं तो वहीं 7 विकेट झटके हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Jasprit Bumrah ने रच डाला इतिहास, टूट गया मलिंगा का सालों पुराने रिकॉर्ड