Online Gaming Bill: भारतीय सरकार की तरफ से ऑनलाइन गेमिंग को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया. इसके तहत संसद में एक बिल पास किया गया, जिसके बाद से ही सभी ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर ताला लग गया. क्रिकेट फैंस के लिए ये खबर बुरी साबित हुई और जो लोग ड्रीम 11 और माई 11 सर्कल जैसे ऐप्स पर पैसे लगाते थे, उनको झटका लगा. ड्रीम 11 तो क्रिकेट टीम इंडिया का ऑफिशियल स्पॉन्सर भी था लेकिन इसके बाद उनका करार भी खत्म कर दिया गया. अब देश के प्रधानमंत्री ने इसे लेकर बड़ी बात कही है.
इस पूरे मामले को लेकर उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, “आपने अभी देखा होगा जब संसद का सत्र चल रहा था तो हमने ऑनलाइन गेम्स से जुड़ा एक कानून बनाया. अब ये सब शिक्षकों को पता होना चाहिए कि गेमिंग और गैम्बलिंग. दुर्भाग्य तो ऐसा कि कहते गेमिंग है लेकिन हो जाता है जुआ. इसीलिए सरकार ने ये बड़ा निर्णय लिया है.बड़ी बड़ी ताकत कभी नहीं चाहती थीं ऐसा कानून आए और देश में गैम्बलिंग पर प्रतिबंध लग जाए लेकिन आज एक ऐसी सरकार है जिसमें पॉलिटिकल विल है और जिसके दिल में देश के उज्जवल भविष्य की चिंता है. इसलिए हमने ऐसे किसी भी दवाब की परवाह किए बिना इसके लिए कानून लाए. इससे कई परिवार तबाह हुए हैं और काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…