---Advertisement---

 
क्रिकेट

भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियन बनने पर PM मोदी और अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई

Women's World Cup 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है.

PM Modi congratulated Team India
PM Modi congratulated Team India

PM Modi congratulated Team India for winning World Cup 2025: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया.

फाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भारतीय टीम को बधाई दी है.

---Advertisement---

PM मोदी ने दी टीम इंडिया को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने पर हार्दिक बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत. फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा रहा. टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार टीमवर्क और दृढ़ता दिखाई. हमारी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन महिलाओं को प्रेरित करेगी.”

अमित शाह ने भी दी बधाई

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, “विश्व विजेता टीम इंडिया को सलाम! यह देश के लिए गर्व का क्षण है. हमारी बेटियों ने विश्व कप जीतकर भारत का नाम ऊंचा किया है. आपके क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है. पूरी टीम को ढेर सारी बधाई.”

शैफाली और दीप्ती ने दिलाई भारत को ऐतिहासिक जीत

वहीं, फाइनल मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ही ढेर हो गई. टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत की असली हीरो शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा रहीं. शैफाली और दीप्ती ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर दिखाया.

शैफाली वर्मा ने पहले धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए और फिर गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 7 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं, दीप्ति शर्मा फाइनल में उन्होंने पहले 58 रनों की शानदार पारी खेली और फिर गेंद से कहर बरपाते हुए 9.3 ओवर में सिर्फ 39 रन देकर 5 विकेट लिए. वहीं, स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup 2025 Final: टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, साउथ अफ्रीका को रौंदकर विश्व कप का खिताब किया अपने नाम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar

Updated By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.