चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद नया विवाद ! घर पर ही ‘निशाने’ पर PCB चीफ मोहसिन नकवी
चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान टीम की शर्मनाक विदाई के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है. सवालों में टीम के अलावा अब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी भी आ गए हैं. आलम ये है कि बीच टूर्नामेंट पाकिस्तान की हार पर राजनीति भी शुरू हो गई है...
चैंपियंस ट्रॉफी का मेज़बान और डिफेंडिंग चैंपियन होने के बावजूद पाकिस्तान टीम का टूर्नामेंट के पहले ही दौर में बाहर होना अपने ही देश में पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी को निशाने पर ले आया है. मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन होने के अलावा पाकिस्तान की शहबाज़ शरीफ सरकार में गृह मंत्री भी हैं. अगर नकवी मुल्क के दूसरे सबसे ताकतवर राजनीतिक ओहदे पर ना होते, तो पाकिस्तान के लिए ये लगभग नामुमकिन था कि वो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करवा भी पाता. तमाम आलोचनाओं के बावजूद मोहसिन नकवी ने ही वक्त रहते पाकिस्तान में स्टेडियमों का नवीनीकरण कराया और पाकिस्तान आ रही विदेशी टीमों के लिए सुरक्षा इंतज़ाम भी तय कराए. कुल मिलाकर मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान का परचम बुलंद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी.
हारा पाकिस्तान, निशाने पर पीसीबी बॉस
लेकिन पहले न्यूज़ीलैंड और फिर भारत के हाथों ज़िल्लत भरी हार झेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अब अपने ही देश में मोहसिन नकवी को निशाने पर ला दिया है. गौरतलब है कि टूर्नामेंट के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम पर शुरूआत से ही सवाल उठ रहे थे. कई दिग्गजों ने पाकिस्तान टीम के गलत सेलेक्शन और सिफारिशी क्रिकेटर्स की मौजूदगी पर अपनी राय रखी. बावजूद इसके नकवी ने सेलेक्शन के काम में दखल देने से इनकार कर दिया था. यही वजह है कि पाकिस्तान टीम के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद अब मोहसिन नकवी भी इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराए जा रहे हैं. जिसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है.
मोहसिन नकवी पर उठे सवाल
पाकिस्तान में सिंध प्रोविंस के गवर्नर कामरान टेसोरी ने कहा कि, ‘मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मजबूत स्टेडियम तो बनाने में कामयाब हो गए. लेकिन मजबूत स्टेडियम में खेलने के लिए मजबूत टीम बनाना उन्हें याद नहीं रहा.’
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बदलेगी पाक टीम
आलम ये है कि पाकिस्तान में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद हर तरफ गुस्से का माहौल है. टीम में बड़े-बड़े बदलाव की मांग अभी से की जाने लगी है, यहां तक कि ऐसी भी रिपोर्ट्स आने लग गई हैं कि चैंपिंयंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद पाकिस्तान टीम को एक बार फिर नया कोच और कप्तान मिल सकता है. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल का सफर खत्म हो चुका है लेकिन लीग राउंड में उसका एक मैच खेला जाना अभी बाकी है. पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेलेगी.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: छठी ट्रॉफी जीतने के लिए MS Dhoni ने खेला बड़ा दांव, अपने खेल में किया बदलाव!