---Advertisement---

 
क्रिकेट

पूरन और क्लासेन सिर्फ शुरूआत, ‘खतरनाक’ भविष्यवाणी हुई सच तो दिग्गजों के संन्यास की लगेगी झड़ी!

निकोलस पूरन और हेनरिक क्लासेन जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के अचानक संन्यास लेने की खबर से वर्ल्ड क्रिकेट सन्न हो गया था. लेकिन अब क्रिकेट के कुछ और बड़े दिग्गजों के संन्यास लेने को लेकर भविष्यवाणी की गई है. खास बात ये है कि इस भविष्यवाणी को भी क्रिकेट के एक दिग्गज ने ही किया है. पढ़ें पूरी खबर …

Cricket
Cricket

Cricketer Retirement: टी20 लीग्स की बढ़ती चमक और मोटी कमाई ने इंटरनेशनल क्रिकेट को बड़ा झटका देना शुरू कर दिया है. वेस्टइंडीज़ के निकोलस पूरन और साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी अब नेशनल टीम को अलविदा कहकर दुनिया भर की लीग्स में ही खेलना चाहते हैं. जहां पूरन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेते ही MI न्यूयॉर्क के कप्तान बना दिए गए. वहीं वेस्टइंडीज़ के कोच और दिग्गज डैरेन सैमी ने चौंकाने वाली बात कही है.

क्रिकेट टीमों में होगा बड़ा बदलाव

दरअसल, वेस्टइंडीज़ के दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान रह चुके डैरेन सैमी को एक बड़ी चिंता सताने लगी है. सैमी ने चौंकाने वाली बात कहते हुए अंदेशा जताया है कि पूरन और क्लासेन जैसा ट्रेंड अगर भविष्य में भी चलता रहा, तो आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट का चेहरा बदलना तय है. सैमी ने कहा है कि उन्हें पूरन के संन्यास वाले घटनाक्रम का भी पहले से ही अंदाज़ा था. उन्होंने कहा कि, ‘मेरे अंदर से आवाज़ आ रही थी कि ऐसा कुछ होगा. आमतौर पर मैं पूरन जैसे टैलेंट को टीम में देखना चाहूंगा लेकिन किसी के करियर पर मेरा कोई कंट्रोल नहीं है. अब हमें पूरन के बिना टीम बनानी है’

---Advertisement---

‘अभी और खिलाड़ी छोड़ेंगे टीम’

आपको बता दें कि डैरेन सैमी ने ये बयान वेस्टइंडीज़ की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ के बाद दिया है. इस सीरीज़ में कैरिबियाई टीम 0-3 से हार गई. सैमी में हालांकि माना कि पूरन ने समय रहते अपनी बात कह दी जिससे टीम को उनके बिना आगे की प्लानिंग करने का मौका मिलेगा. लेकिन साथ ही उन्होंने आगाह किया है कि पूरन और क्लासेन की राह पर और भी कई खिलाड़ी चलेंगे. सैमी के मुताबिक, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि और भी खिलाड़ी इसी दिशा में जाएंगे… T20 क्रिकेट की दुनिया अब ऐसी ही है.’

---Advertisement---

फैंस के बारे में भी सोचें क्रिकेटर

गौरतलब है कि है कि सैमी एक इंटरनेशनल टीम के कोच भी हैं और उनका ये बयान इसीलिए काफी निराशाजनक माना जा रहा है. सैमी को लगता है कि वेस्टइंडीज़ जैसे देशों के लिए खिलाड़ियों को नेशनल टीम के लिए मोटिवेट करना अब एक बड़ी चुनौती बन चुका है. उन्होंने क्विंटन डिकॉक और ग्लेन मैक्सवेल जैसे नामों का भी ज़िक्र किया जो इंटरनेशनल से दूरी बना चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कंट्रोल नहीं है. ये हर खिलाड़ी के लिए ज़रूरी है कि वो समझे कि ये खेल सिर्फ उनके लिए नहीं, उन फैंस के लिए भी है जो तीन घंटे ट्रैवल करके सिर्फ एक मैच देखने आते हैं.’

क्या इंटरनेशनल क्रिकेट खतरे में है?

देखा जाए तो पूरन और क्लासेन जैसे खिलाड़ियों के फैसले सिर्फ उनके निजी करियर नहीं, बल्कि क्रिकेट के पूरे ढांचे पर असर डाल सकते हैं. सैमी का डर भविष्य में सच हो सकता है क्योंकि अगर ये ट्रेंड आगे बढ़ा, तो जल्द ही कई देशों की टीमों को अपने स्टार्स से हाथ धोना पड़ सकता है. वो भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप जैसे अहम टूर्नामेंट्स से पहले. यकीनन क्रिकेट की सुप्रीम बॉडी आईसीसी, उसके चेयरमैन जय शाह और कई छोटे क्रिकेट बोर्ड्स के लिए मुश्किल हालात आगे इंतज़ार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रोहित-विराट के बिना भी खतरनाक है टीम इंडिया, इंग्लिश कोच बोले- हमारी परीक्षा होगी, क्योंकि…

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.