क्रिकेट जगत में हर दिन के नए रिकॉर्ड देखने को मिलते हैं. कई बार तो रिकॉर्ड ऐसे होते है जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड ने अपने नाम किया है. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 64 साल की उम्र में डेब्यू किया और वो ऐसा करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गईं.
🚨 64-YEAR OLD JOANNA CHILD MADE HER T20I DEBUT FOR PORTUGAL. 🚨 pic.twitter.com/lF3AZIvzdq
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 11, 2025
नॉर्वे के खिलाफ किया डेब्यू
जोआना चाइल्ड ने 7 अप्रैल को अल्बर्गारिया में नॉर्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला मैच खेला था. सबसे ज्यादा उम्र में क्रिकेट के मैदान पर कदम रखने वालों की सूची में वो दूसरे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर जिब्राल्टर की सैली बार्टन हैं जिन्होंने 66 साल की उम्र में डेब्यू किया था. जिस उम्र में लोग अपने दम पर चल भी नहीं पाते हैं उस उम्र में क्रिकेट डेब्यू करना तारीफ का काम है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर हर कोई उनके जज्बे को सलाम कर रहा है.
डेब्यू मैच में कैसा रहा प्रदर्शन?
पुर्तगाल के लिए डेब्यू मैच में चाइल्ड का प्रदर्शन कुछ खास नजर नहीं आया. बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2 रन बनाए लेकिन उनकी टीम ने इस मैच में जीत हासिल की. पुर्तगाल औऱ नार्वे के बीच खेली गई 3 मैचों की सीरीज के सभी मैचों में उन्होंने प्लेइंग 11 में जगह बनाई. इसके साथ ही पुर्तगाल ने 2-1 से सीरीज भी अपने नाम की.