टीम इंडिया सिलेक्शन कमेटी में हुआ बड़ा बदलाव, BCCI ने इन 2 पूर्व खिलाड़ियों को बनाया सिलेक्टर
Pragyan Ojha-RP Singh: बीसीसीआई ने 28 सितंबर को वार्षिक बैठक में कई बड़े फैसले लिए हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को सीनियर मेंस टीम का सिलेक्टर नियुक्त किया गया है.

Pragyan Ojha and RP Singh: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को सीनियर मेंस टीम का सिलेक्टर बनाया गया है. यह फैसला 28 सितंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की वार्षिक बैठक (AGM) में लिया गया है. इस मीटिंग में सबसे पहले मिथुन मन्हास को BCCI के नए अध्यक्ष रूप में चुना गया, जबकि राजीव शुक्ला फिर से उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अब खबर आ रही है कि आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया है.
प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने सिलेक्टर
बीसीसीआई ने पिछले महीने 2 नेशनल सिलेक्टर्स के लिए आवेदन मांगे थे, जिसके बाद से ही पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह और पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा का नाम चर्चा में आने लगा था. ओझा ने साउथ जोन से इस पद के लिए आवेदन किया था. जबकि आरपी सिंह ने सेंट्रल जोन से सिलेक्टर पद के लिए आवेदन किया था. अब रविवार को बीसीसीआई के वार्षिक बैठक में दोनों को सिलेक्टर नियुक्त कर दिया गया. ये दोनों सिलेक्शन कमेटी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस शरत और सुब्रतो बनर्जी की जगह लेंगे.
आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा का क्रिकेट करियर
39 साल के प्रज्ञान ओझा बाएं हाथ के स्पिनर थे, जिन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले और सभी प्रारूपों में कुल 144 विकेट हासिल किए. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में शामिल होने से पहले उन्होंने घरेलू स्तर पर हैदराबाद, बंगाल और बिहार का प्रतिनिधित्व किया.
वहीं, आरपी सिंह भारत की 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य थे. उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20I मैच खेले और सभी प्रारूपों में कुल 124 विकेट लिए. टीवी कमेंटेटर बनने से पहले वह क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) में भी काम कर चुके हैं.
टीम इंडिया सिलक्शेन कमेटी में कौन-कौन?
अजित अगरकर टीम इंडिया सीनियर सिलक्शेन कमेटी के मौजूदा अध्यक्ष हैं. इस 5 मेंबर की कमेटी में अगरकर के अलावा, शिव सुंदर दास और अजय रात्रा के साथ अब प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह भी शामिल हो गए हैं.
- अध्यक्ष: अजीत अगरकर (वेस्ट जोन)
- सदस्य: शिव सुंदर दास (ईस्ट जोन)
- सदस्य: आरपी सिंह (सेंट्रल जोन)
- सदस्य: अजय रात्रा (नॉर्थ जोन)
- सदस्य: प्रज्ञान ओझा (साउथ जोन)