Asia Cup 2025: टीम इंडिया एक तरफ एशिया कप 2025 में धमाल मचा रही है तो वहीं दूसरी तरफ बीसीसीआई मैनेजमेंट में बदलाव करने के मूड में नजर आ रही है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार भारत के 2 पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी सेलेक्टर बनने की रेस में हैं. सेलेक्शन कमेटी में जल्द ही 2 नए नाम सामने आ रहे हैं. आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा राष्ट्रीय चयन समिति में चुने जा सकते हैं. चयन समिति में 2 पद खाली हैं और बीसीसीआई ने बीते महीने ही इन पदों के लिए आवेदन मंगाए थे. इन पदों के लिए प्रवीण कुमार और आशीष विंस्टन जैसे खिलाड़ियों ने भी आवेदन भेजे हैं. इन सभी नामों के बीच आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है. आरपी सिंह सेंट्रल जोन और प्रज्ञान ओझा साउथ जोन से सेलेक्शन कमेटी में शामिल होने के दावेदार हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…