एशिया कप टीम ऐलान के बाद सेलेक्शन कमेटी में होगा बदलाव, रोहित शर्मा के ‘खास’ की होगी एंट्री
एशिया कप 2025 के लिए टीम का ऐलान होने के बाद अब सेलेक्शन कमेटी में बड़ा बदलाव होने वाला है. अजीत अगरकर के कार्यकाल को तो बढ़ा दिया गया है लेकिन एक मेम्बर की छुट्टी होना तय है. ऐसे में रोहित शर्मा के करीबी को कमेटी में शामिल किया जा सकता है.

एशिया कप टीम ऐलान के बाद अब बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी में बड़े बदलाव के मूड में नजर आ रही है. बीसीसीआई ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के कार्यकाल को साल 2026 तक के लिए बढ़ा दिया है तो वहीं सेलेक्शन कमेटी में एक बड़ा चेंज भी देखने को मिलेगा. इस बदलाव के तहत रोहित शर्मा के एक खास को सेलेक्शन कमेटी में शामिल किया जाएगा. ऐसे में अगर कमेटी में किसी की एंट्री हो रही है तो किसी की विदाई होना भी तय है. तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार कौन कमेटी से बाहर हो रहा है.
सेलेक्शन कमेटी में आएंगे प्रज्ञान ओझा
टाइम्स ऑफ इंडिया खबर के मुताबिक पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा को सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया जा सकता है. साउथ जोन के लिए अपनी सेवाएं दे रहे ओझा के लिए ये एक बड़ा मौका होगा. दरअसल, कमेटी मेम्बर एस शारथ का 4 साल का कार्यकाल खत्म हो रहा है और बीसीसीआई को किसी नए चेहरे की तलाश है. इस पद के लिए चाहिए सभी योग्यताओं पर ओझा पूरी तरह से खरे उतरते भी नजर आ रहे हैं.
🚨 NEW ROLE FOR PRAGYAN OJHA 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 22, 2025
Pragyan Ojha is likely to become a National Selector from South Zone. 🇮🇳 [Gaurav Gupta from TOI] pic.twitter.com/mlPehLkKEo
एस शारथ के बारे में आपको बताएं तो वो साल 2021 में जूनियर कमेटी चेयरमैन के तौर पर काम कर रहे थे. इसके बाद साल 2023 में उनका प्रमोशन हुआ और वो सीनियर सेलेक्शन कमेटी से जुड़े. अब एक बार फिर से उनको जूनियर सेलेक्शन कमेटी का चीफ सेलेक्टर बनाया जा सकता है.
रोहित शर्मा के करीबी हैं प्रज्ञान ओझा
रोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा बचपन से एक दूसरे के दोस्त रहे हैं. दोनों कई टीमों के लिए एक साथ खेले हैं. आईपीएल में पहले डेक्कन चार्जर्स के लिए दोनों खेलते थे. इसके बाद मुंबई के लिए भी ये दोनों खेले हैं. प्रज्ञान ओझा अपनी दोस्ती के बारे में इंटरव्यू में बता भी चुके हैं. उन्होंने बताया था कि अंडर 19 के दिनों में दोनों की दोस्ती रोहित के साथ और भी ज्यादा मजबूत हुई.
बतौर खिलाड़ी कैसा रहा प्रदर्शन
प्रज्ञान ओझा एक बेहतरीन ऑफ स्पिन गेंदबाज रहे हैं. साल 2020 में रिटायरमेंट लेने से पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए 24 टेस्ट, 18 वनडे और 6 टी20 मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है और उन्होंने 113 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल में भी खेलते हुए उनके नाम 89 विकेट दर्ज हैं.