IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज के सिर में लगी चोट
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इससे पहले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं. उनके सिर में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.
India vs West Indies: भारतीय टीम 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए BCCI किसी भी वक्त भारतीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं. कृष्णा को बुधवार को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त सिर में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. चोट के कारण वह गेंदबाजी करने भी नहीं आए.
प्रसिद्ध कृष्णा को सिर में लगी चोट
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इसमें भारत के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को सिर में चोट लग गई और कनकशन के कारण मैदान छोड़ना पड़ा. प्रसिद्ध को पारी के 39वें ओवर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की गेंद हेलमेट पर लगी.
जिसके बाद मेडिकल स्टाफ ने तुरंत उनका कनकशन टेस्ट कराया. कर्नाटक के इस गेंदबाज ने टेस्ट के बाद भी बल्लेबाजी जारी रखी, लेकिन तीन ओवर बाद ही मैदान छोड़कर चले गए, जिससे साई सुदर्शन के साथ 8वें विकेट की शानदार साझेदारी टूट गई. प्रसिद्ध की जगह तेज गेंदबाज यश ठाकुर कन्कशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए.
वेस्टइंडीज सीरीज में मिल सकता है मौका
प्रसिद्ध कृष्णा की चोट कितनी गंभीर है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. प्रसिद्ध वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि, सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने से पहले टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ये जानना चाहेंगे कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.
अगर प्रसिद्ध कृष्णा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हुई, तो उन्हें स्क्वॉड में मौका मिल सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिल सकती है.
A glimmer of hope 🤞
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 3, 2025
Prasidh Krishna with a much-needed breakthrough for India 🔥#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @prasidh43 pic.twitter.com/FXbQ6v1KRZ