IPL 2025, Prasidh Krishna: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 19 अप्रैल को हुए35वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 204 रन का टारगेट दिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात ने पहले बॉलिंग चुनी थी, दिल्ली ने 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए. इस मैच में जीटी के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया है.
प्रसिद्ध कृष्णा इस सीजन कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अब तक 7 मैचों में 14 विकेट निकाल चुके हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट झटके और नूर अहमद से पर्पल कैप छीन ली. नूर अहमद के 7 मैचों में 12 विकेट थे, अब कृष्णा उनसे 2 विकेट आगे निकल चुके हैं. तीसरे नंबर पर आरसीबी के जोश हेजलवुड अब तक 7 मैचों में 12 विकेट झटक चुके हैं.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट किसने लिए?
- प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 7 मैचों में 14 विकेट
- नूर अहमद (CSK)- 7 मैचों में 12 विकेट
- जोश हेजलवुड (RCB)- 7 मैचों में 12 शिकार
- कुलदीप यादव (DC)- 7 मेचों में 11 विकेट
- मोहम्मद सिराज (GT)- 7 मैचों में 11 विकेट
PRASIDH KRISHNA – THE NEW PURPLE CAP HOLDER IN IPL 2025 🔥 pic.twitter.com/OPbc50G37C
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 19, 2025
क्या होती है पर्पल कैप?
पर्पल कैप आईपीएल का एक व्यक्तिगत अवॉर्ड है. यह हर सीजन सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दी जाती है. जो भी यह अवॉर्ड जीतता है उसे पर्पल कैप होल्डर कहा जाता है. जैसे-जैसे 18वां सीजन आगे बढ़ रहा है, आईपीएल 2025 पर्पल कैप की रेस खिताब जीतने की जंग रोचक होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: बीच सीजन KKR ने बुलाया ये धुरंधर, पिछले सीजन टीम को बनाया था चैंपियन