ओवल में जो रूट के साथ हुई नोक-झोंक पर प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी चुप्पी, बताया मैदान पर असल में क्या हुआ था?
Prasidh Krishna-Joe Root: भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से हुई तीखी बहस पर चुप्पी तोड़ी है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट मैच के दौरान रूट और प्रसिद्ध के बीच गहमा-गहमी हो गई थी.

Prasidh Krishna-Joe Root: हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा रही. इस सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मुश्किल स्थिति में भी इंग्लिश टीम का डटकर सामना किया और द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में 6 रन से शानदार जीत के साथ सीरीज को बराबरी पर खत्म किया.
इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, इस मैच के दौरान एक घटना ने सबको हैरान कर दिया था, जब प्रसिद्ध और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के बीच तीखी बहस हो गई थी. अब प्रसिद्ध ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि मैदान पर असल में क्या हुआ था.
जो रूट से तीखी बहस पर क्या बोले प्रसिद्ध?
दरअसल, आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन प्रसिद्ध कृष्णा और आमतौर पर शांत रहने वाले जो रूट के बीच गहमा-गहमी हो गई थी. मामला इतना बढ़ गया था कि अंपायरों को बीच बचाव करना पड़ा. अब ESPN क्रिकइन्फो से बात करते हुए प्रसिद्ध ने इस घटना के बारे में खुलकर बताया है. उस घटना को याद करते हुए प्रसिद्ध ने कहा, “मुझे नहीं पता कि रूटी ने ऐसा क्यों किया. मैंने बस इतना कहा, ‘आप अच्छे फॉर्म में दिख रहे हो’ और फिर बात गाली-गलौज में बदल गई.” हालांकि, मैच के बाद दोनों ने मामला सुलझा लिया.
प्रसिद्ध ने आगे कहा, “मैंने रूट समेत कई खिलाड़ियों से बात की. मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि तुमने मुझे गाली दी है.’ मैंने कहा, ‘नहीं’ और उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं असल में बस खुद को मोटिवेट कर रहा था, इसलिए थोड़ चढ़ गया.’
PRASIDH KRISHNA ON JOE ROOT :
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) August 2, 2025
– “It was a small thing, competitive edge. Good banter. we are good friends off the field”.
– What's your take on this 🤔 #INDvsENG pic.twitter.com/Q95ZtQcYOj
हम दोनों अच्छे दोस्त हैं – प्रसिद्ध
प्रसिद्ध ने आगे कहा, “मुझे इस खेल में यही सबसे ज्यादा पसंद है. मैं हमेशा से इसी तरह खेलता आया हूं. जब आप एक दिग्गज खिलाड़ी को देखते हो कि वह अपनी टीम की जीत के लिए पूरी जान लगा देते हैं तो वह सभी खिलाड़ियों के लिए एक सीख की तरह होती है. जब आप खेलते हो तो आप उसे एक लड़ाई की तरह लेते हो, एक जंग की तरह जीतने के लिए मैदान में उतरते हो.”
उन्होंने कहा, “कभी-कभी सिर्फ हुनर से कहीं ज्यादा की जरूरत होती है. उस सफर का हिस्सा बनने के लिए बहुत ज्यादा मानसिक दृढ़ता की जरूरत होती है. मुझे लगता है कि यह हमारे बीच एक प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त थी, जो सामने आ रही थी, हम दोनों मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं.” बता दें कि, प्रसिद्ध ने इस टेस्ट सीरीज में खेले 3 मैचों की 6 पारियों में 14 विकेट हासिल किए थे. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे प्रदर्शन किए, जो काफी समय तक याद रहेगा.
A glimmer of hope 🤞
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 3, 2025
Prasidh Krishna with a much-needed breakthrough for India 🔥#SonySportsNetwork #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings | @prasidh43 pic.twitter.com/FXbQ6v1KRZ