प्रेमानंद महाराज ने विराट कोहली को दिया गुरूमंत्र, मान लिया तो चैंपियंस ट्रॉफी में कमबैक पक्का
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को एक बड़ा गुरूमंत्र मिला है. ये गुरूमंत्र किसी और ने ही बल्कि प्रेमानंद जी महाराज ने दी है.

Virat Kohli Reached Premanand Ji Maharaj: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और दोनों बच्चों के साथ वृंदावन स्थित प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली ने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इस दौरान कोहली अपने हालिया फॉर्म को लेकर गुरूमंत्र लेते दिखे. बता दें कि, किंग कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश था.
प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे कोहली और अनुष्का
सोशल मीडिया पर कोहली और अनुष्का के प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान अनुष्का महाराज से बात करती नजर आईं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जब वे महाराज के पास पहुंचे, तो कोहली ने सिर झुका कर प्रणाम किया. इस पर प्रेमानंद महाराज ने कोहली से पूछा, “मन प्रसन्न है?” कोहली ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर जवाब दिया, हां. बता दें कि, कोहली और अनुष्का इससे पहले भी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जा चुके हैं, लेकिन इस बार वे अपने बच्चों के साथ वहां गए.
अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से की बात
वायल वीडियो में अनुष्का शर्मा प्रेमानंद जी महाराज से बातचीत करती नजर आ रही हैं. उन्होंने प्रेमानंद महाराज से कहा कि पिछली बार जब वह आश्रम आई थीं, तो कुछ सवाल पूछना चाहती थीं, लेकिन वहां मौजूद लोग पहले ही वही सवाल पूछ चुके थे. अनुष्का ने फिर कहा, “आप मुझे बस प्रेम भक्ति दे दीजिए.” इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, “आप बहुत बहादुर हैं, क्योंकि इस संसार का सम्मान मिलने के बाद भक्ति की ओर मुड़ना कठिन होता है. मुझे लगता है कि इन पर (कोहली पर) भक्ति का विशेष प्रभाव पड़ेगा.” अनुष्का ने कहा, “भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है.” इसके जवाब में प्रेमानंद महाराज हंसते हुए बोले, “हां, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है. भगवान पर भरोसा रखो, नाम जपो और प्रेम से आनंदित रहो.”
Virat Kohli, Anushka Sharma & their children at Shri Premanand Ji Maharaj ♥️
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 10, 2025
– Video of the Day…!!!! pic.twitter.com/rHut3isM35
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का खराब प्रदर्शन
विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था. हालांकि, पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला शांत रहा. खासकर ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर उन्हें लगातार दिक्कतें आईं, जिसके कारण वह कुल आठ बार ऐसी गेंदों पर आउट हुए. पांच मैचों में कोहली केवल 23.75 की औसत से 190 रन ही बना सके, जिसके बाद उनके टेस्ट करियर को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: जहां से बदली थी तकदीर, वहीं पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का ने पूछा ये खास सवाल