भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज Virat Kohli लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे. जिसकी शुरूआत 30 जनवरी को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होनी है. रेलवेज़ के खिलाफ इस मुकाबले में किंग कोहली अपने बल्ले का जादू दिखाना चाहेंगे. फिलहाल खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली इस मैच में शानदार प्रदर्शन करके चैपियंस ट्रॉफी से पहले लय में वापसी करना चाहेंगे.
किंग कोहली के इस मैच में खेलने के कारण अब सभी की नजरें इस मुकाबले पर टिकी हुई हैं. 30 जनवरी का दिन दिल्ली रणजी टीम के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस दिन 12 सालों के बाद किंग कोहली रणजी मैच खेलने वाले हैं. जिसके कारण ही News24Sports कंटेट हेड ऋषभ शर्मा ने DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्मा के साथ इस मैच की तैयारियों के बारें में बातचीत की है.
Virat Kohli working with Sanjay Banger in Mumbai. 🙇♂️ pic.twitter.com/T4zEhC2D2f
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2025
सवाल – लंबे समय के बाद विराट कोहली अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेलने आ रहे हैं. विराट को देखने के लिए फैंस में भी क्रेज़ है, इसको DDCA की तरफ से क्या खास तैयारियां रहेंगी?
जवाब – विराट कोहली सिर्फ दिल्ली की टीम के ही नहीं बल्कि देश के भी गौरव हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते वो दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब जब वो आगामी रणजी ट्रॉफी मैच के लिए लंबे वक्त के बाद आ रहे हैं तो इसे लेकर DDCA की तरफ से भी खास तैयारी की गई है. विराट को घर पर खेलते हुए देखने का क्रेज़ फैंस में भी है, इसीलिए DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली ने अहम फैसला लेते हुए रणजी मैच में करीब 10 हज़ारों दर्शकों के लिए एंट्री फ्री रखने का फैसला किया है. इसके लिए अरूण जेटली स्टेडियम के ओल्ड क्लब हाउस और नॉर्थ एंड ब्लॉक के टिकट फ्री में वितरित किए जाएंगे.
सवाल – विराट कोहली बड़े क्रिकेटर हैं, हज़ारों फैंस की मौजूदगी के अलावा क्रिकेटर्स के लिए भी सुरक्षा संबंधी इंतज़ाम की परेशानी हो सकती है, इसे लेकर क्या DDCA तैयार है?
जवाब – सिर्फ क्रिकेटर्स नहीं हमारे लिए स्टोडियम आने वाले सभी फैंस की सुरक्षा भी प्राथमिकता है. DDCA को बड़े-बडे़ इंटरनेशनल मैच आयोजित करने का अनुभव हासिल है. दिल्ली पुलिस की तरफ से भी इसके लिए सुरक्षा संबंधी मदद मुहैया की जाती है. वैसे रणजी ट्रॉफी मैच में इंटरनेशनल या IPL मैचों की तरह फैंस नहीं आते, लेकिन हमारी तैयारी हमेशा तय संख्या से ज्यादा की रहती है. हमें भरोसा है कि दिल्ली और रेलवेज़ के बीच होने जा रहे मैच का भी सफल आयोजन होगा.
UPDATE ON VIRAT KOHLI PRACTICE AHEAD OF RANJI MATCH: [PTI]
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 26, 2025
– Kohli called Sanjay Banger for practice.
– Practiced on a portable cement slab.
– Kohli worked on his back foot game
– Kohli wanted to develop more range at Square wicket. pic.twitter.com/Vq6w2ZdeA7
सवाल – रणजी ट्रॉफी के ठीक बाद IPL सीज़न-18 का आयोजन होना है, जिसके लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा। उसके लिए कुछ खास तैयारी?
जवाब – हम शुरूआत में चाहते थे कि इस रणजी ट्रॉफी मैच के लिए पूरे स्टेडियम में फैंस के लिए एंट्री फ्री कर दी जाए, लेकिन IPL के अलगे सीज़न की तैयारी के लिए ही कुछ स्टैंड्स में रेनोवेशन का काम चल रहा है. जिसके मद्देनज़र फिलहाल ऐसा कर पाना हमारे लिए मुमकिन नहीं था. IPL के हर नए सीज़न के साथ फैंस के अनुभव को बेहतर करने के लिए DDCA की तरफ से कुछ ना कुछ कोशिश हुई है, इस बार भी ऐसे कई बदलावों पर कम चल रहा है, जिसके पूरा होते ही जल्द जानकारी साझा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG ODI Series: विराट कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, खतरे में कुमार संगाकारा का ये खास रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: U19 Womens T20 World Cup 2025: जीत का चौका, भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा, जानें अगला मैच कब?