181 रन ठोकने के बाद पृथ्वी शॉ ने सरफराज खान के भाई से की लड़ाई, लाइव मैच में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, VIDEO वायरल
Prithvi Shaw: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. वहीं, शॉ अब मुंबई और महाराष्ट्र के बीच चल रहे वार्म अप मैच के दौरान बीच मैदान मुशीर खान से भिड़ गए. उन्होंने मुशीर को बल्ला मारने की कोशिश की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Prithvi Shaw Fight: भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और अक्सर किसी न किसी विवादों में बने रहते हैं. अब शॉ एक और नए कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले महाराष्ट्र और मुंबई के बीच एमसीए स्टेडियम में वॉर्म अप मैच खेला जा रहा है.
इस मैच में महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे शॉ ने अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ 181 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन आउट होने के बाद वह सरफराज खान के भाई मुशीर खान से भिड़ गए. उन्होंने मुशीर को बल्ले से मारने की कोशिश भी की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई
मुंबई के लिए 8 साल तक खेलने के बाद पृथ्वी शॉ पहली बार महाराष्ट्र की ओर से खेलने मैदान पर उतरे और शतक ठोक कर अपनी काबिलियत साबित की. शॉ ने इस मैच में मुंबई के खिलाफ 219 गेंदों पर 181 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए. वह बेखौफ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और दोहरे शतक की ओर तेजी से बढ़ रहे थे. लेकिन तभी सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने उनको अपनी एक गेंद पर कैच आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
शॉ मुशीर की गेंद पर स्वीप खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद वह मैदान पर मुशीर से लड़ने लगे. शायद पृथ्वी को मुशीर का सेलिब्रेशन पसंद नहीं आया और जाते-जाते उन्होंने उन्हें बल्ला मारने की कोशिश की. इसके बाद मैदान पर बवाल मच गया और सभी खिलाड़ी इकट्ठे हो गए. बाद में अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा. शॉ काफी गुस्स में नजर आए और जाते हुए मुंबई के कप्तान सिद्धेश लाड के साथ भी की गहमागहमी की. शॉ की इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
We got Prithvi Shaw vs Mumbai before GTA VI
— Abhijeet (@alsoabhijeet) October 7, 2025
He had an argument with Musheer Khan after being dismissed for 181(220) in the warmup match between Maharashtra vs Mumbai before Ranji Trophy 2025-26.#PrithviShaw #Mumbai #Maharashtra #Cricket pic.twitter.com/OXeFOSHx9P
विवादों रहा है पुराना नाता
पृथ्वी शॉ का विवादों से पुराना नाता रहा है. कुछ साल पहले ही शॉ का एक इंफ्लुएंसर के साथ विवाद हो गया था. वह सड़क पर हाथापाई करने हुए नजर आए थे, जिसके बाद पुलिस शिकायत भी हुई थी. वहीं इसी साल उन्होंने मुंबई को छोड़ महाराष्ट्र की टीम को ज्वॉइन कर लिया था. इससे पहले उनका कफ सिरप वाला कांड भी काफी चर्चा का विषय बना रहा था. अब देखने वाली बात होगी इस मामले के बाद शॉ पर क्या कार्रवाई होती है. शॉ टीम इंडिया में वापसी की कशिश में लगे हैं, लेकिन वह अपनी छवी को नहीं सुधार पा रहे हैं.