IPL में फिर से नजरअंदाज हुए पृथ्वी शॉ, क्या संकेत दे रहा है उनका इंस्टाग्राम पोस्ट?
Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ का यह पोस्ट और उनके करियर के बारे में चल रही चर्चा ने क्रिकेट जगत में नई हलचल मचा दी है. अब यह देखना होगा कि शॉ अपने करियर के अगले कदम को लेकर क्या निर्णय लेते हैं.

पृथ्वी शॉ के लिए इन दिनों क्रिकेट करियर का सबसे कठिन दौर चल रहा है. वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और आईपीएल में भी उन्हें किसी टीम ने खरीदा नहीं. अब जब आईपीएल 2025 फिर से शुरू होने जा रहा है, शॉ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो उनके क्रिकेट भविष्य को लेकर अटकलों का कारण बन गया है.
पृथ्वी शॉ का पोस्ट
पृथ्वी शॉ ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक संदेश साझा किया, जिसमें लिखा था, “मुझे एक ब्रेक चाहिए.” यह पोस्ट उनके करियर के भविष्य को लेकर कई सवालों को जन्म दे रहा है. क्या वह किसी मानसिक दबाव से गुजर रहे हैं? या फिर वह अपने क्रिकेट जीवन में कुछ बड़ा बदलाव करने का विचार कर रहे हैं?

लंबे समय से क्रिकेट से दूर
24 वर्षीय शॉ ने दिसंबर 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट खेला था, जिसके बाद से वह एक भी प्रतिस्पर्धी मैच में नजर नहीं आए. शॉ को एक समय भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उनकी फिटनेस समस्याएं और निजी विवाद भी मीडिया में चर्चा का विषय बने हैं. इस साल उन्हें मुंबई की घरेलू टीम से बाहर कर दिया गया था और आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी कोई टीम ने उन्हें नहीं खरीदा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने 79 मैचों में 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए थे.
आईपीएल 2025 की वापसी पर शॉ का पोस्ट
आईपीएल 2025 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है और इस बीच शॉ का यह पोस्ट उनके फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच नई अटकलें पैदा कर रहा है. कई लोग यह सोच रहे हैं कि क्या शॉ किसी गहरी परेशानी में हैं, या फिर वह क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लेने का विचार कर रहे हैं.
शशांक सिंह का बयान
पृथ्वी शॉ के पुराने साथी और पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में शॉ के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा, “पृथ्वी शॉ को सही तरीके से आंका नहीं गया है. अगर वह अपने बुनियादी खेल पर ध्यान दें, तो वह बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. शायद उन्हें 11 बजे की बजाय 10 बजे सोना चाहिए, अपनी डाइट पर ध्यान देना चाहिए. अगर वह इन बदलावों को स्वीकार करें, तो यह भारतीय क्रिकेट के लिए बेहतरीन होगा.”
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले KKR को बड़ा झटका, बीच मझदार में छोड़ गया ये स्टार ऑलराउंडर