पृथ्वी शॉ ने मुंबई को कहा Bye Bye, अब इस नई टीम के लिए मचाएंगे तबाही, हो गया बड़ा ऐलान
टीम इंडिया के लिए खेल चुके पृथ्वी शॉ अब मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे. अब वो अगले डॉमेस्टिक सीजन में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी साझा की है.

मुंबई के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने क्रिकेट करियर में बड़ा फैसला लिया है. अब वो अगले डॉमेस्टिक सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने आगामी 2025-26 सीजन के लिए महाराष्ट्र का साथ चुन लिया है. हाल ही में उनकी तरफ से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से टीम बदलने के लिए एनओसी की मांग की थी और बोर्ड की तरफ से उनकी इस अर्जी को मानते हुए उन्हें एनओसी दे दी गई है. उनके करियर में इस फैसले को एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि एक बार फिर वो अपने करियर को जिंदा कर रहे हैं.
We are delighted to welcome Prithvi Shaw, India international cricketer and U-19 World Cup-winning captain, to the Maharashtra Cricket Association. His experience and energy will be a valuable addition to our vision for excellence. @PrithviShaw | @RRPSpeaks | #TeamMaha pic.twitter.com/sRhmAXvKdW
---Advertisement---— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) July 7, 2025
मुंबई के लिए शानदार रहा प्रदर्शन
साल 2017 में उन्होंने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला मुकाबला खेला था. 7 साल तक मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने कई कमाल की पारियां खेलीं. 58 मैचों की 102 पारियों में उन्होंने बल्ले से कई रिकॉर्ड पारियां खेलते हुए 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा घरेलू टी20 और वनडे में भी उन्होंने कमाल की प्रदर्शन किया है. 182 मैच खेलते हुए वो 6 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं.
गायकवाड़ करते हुए महाराष्ट्र की कप्तानी
पृथ्वी शॉ अब जिस टीम के लिए खेलने जा रहे हैं उसकी कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. इसके साथ-साथ राहुल त्रिपाठी भी महाराष्ट्र की टीम से खेलते हैं. गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं और अब उनको इसमें पृथ्वी शॉ का साथ मिलता दिखाई देगा. गायकवाड़ और उनकी जोड़ी महाराष्ट्र के लिए सफलता की नई कहानी लिक सकती है. गायकवाड़ संयम और सूझबूझ से खेलने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं पृथ्वी अपने आतिशी अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
Prithvi Shaw:
— Yash (@yxshwsingh) July 7, 2025
“I’m happy to get the opportunity to play alongside talented players like Ruturaj Gaikwad, Ankit Bawne, Rahul Tripathi, Rajneesh Gurbani, and Mukesh Choudhary in the Maharashtra team.” pic.twitter.com/XQIDlaqk5i
करियर को दोबारा बनाने की चाह
ये बात खुद पृथ्वी शॉ भी मान चुके हैं कि उनके करियर की जो हालत है उसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं. बीते लगभग एक साल से वो मुंबई की डॉमेस्टिक टीम में अपनी जगह तलाश रहे थे लेकिन बिहेवियर इशू के चलते उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी. इसी के बाद उन्होंने टीम बदलने का फैसला किया है. टेस्ट करियर के डेब्यू में ही शतक जड़ तहलका मचा देने वाले शॉ समय के साथ गलत राह पर चलते चले गए जिसकी वजह से पहले वो टीम इंडिया से बाहर हुए और फिर घरेलू टीम से भी. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.