---Advertisement---

 
क्रिकेट

पृथ्वी शॉ ने मुंबई को कहा Bye Bye, अब इस नई टीम के लिए मचाएंगे तबाही, हो गया बड़ा ऐलान

टीम इंडिया के लिए खेल चुके पृथ्वी शॉ अब मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे. अब वो अगले डॉमेस्टिक सीजन में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस बात की जानकारी साझा की है.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

मुंबई के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ ने अपने क्रिकेट करियर में बड़ा फैसला लिया है. अब वो अगले डॉमेस्टिक सीजन में मुंबई के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उन्होंने आगामी 2025-26 सीजन के लिए महाराष्ट्र का साथ चुन लिया है. हाल ही में उनकी तरफ से मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से टीम बदलने के लिए एनओसी की मांग की थी और बोर्ड की तरफ से उनकी इस अर्जी को मानते हुए उन्हें एनओसी दे दी गई है. उनके करियर में इस फैसले को एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि एक बार फिर वो अपने करियर को जिंदा कर रहे हैं.

मुंबई के लिए शानदार रहा प्रदर्शन

साल 2017 में उन्होंने मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला मुकाबला खेला था. 7 साल तक मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने कई कमाल की पारियां खेलीं. 58 मैचों की 102 पारियों में उन्होंने बल्ले से कई रिकॉर्ड पारियां खेलते हुए 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं. इसके अलावा घरेलू टी20 और वनडे में भी उन्होंने कमाल की प्रदर्शन किया है. 182 मैच खेलते हुए वो 6 हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं.

गायकवाड़ करते हुए महाराष्ट्र की कप्तानी

पृथ्वी शॉ अब जिस टीम के लिए खेलने जा रहे हैं उसकी कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. इसके साथ-साथ राहुल त्रिपाठी भी महाराष्ट्र की टीम से खेलते हैं. गायकवाड़ महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं और अब उनको इसमें पृथ्वी शॉ का साथ मिलता दिखाई देगा. गायकवाड़ और उनकी जोड़ी महाराष्ट्र के लिए सफलता की नई कहानी लिक सकती है. गायकवाड़ संयम और सूझबूझ से खेलने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं पृथ्वी अपने आतिशी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. 

---Advertisement---

करियर को दोबारा बनाने की चाह

ये बात खुद पृथ्वी शॉ भी मान चुके हैं कि उनके करियर की जो हालत है उसके लिए वो खुद ही जिम्मेदार हैं. बीते लगभग एक साल से वो मुंबई की डॉमेस्टिक टीम में अपनी जगह तलाश रहे थे लेकिन बिहेवियर इशू के चलते उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी. इसी के बाद उन्होंने टीम बदलने का फैसला किया है. टेस्ट करियर के डेब्यू में ही शतक जड़ तहलका मचा देने वाले शॉ समय के साथ गलत राह पर चलते चले गए जिसकी वजह से पहले वो टीम इंडिया से बाहर हुए और फिर घरेलू टीम से भी. आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.

ये भी पढ़िए- इंग्लैंड में भारत के 2 शेर, गिल पहले इम्तिहान में पास दूसरा बुरी तरह हुआ फेल, रनों के लिए तरसा 

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.