क्रिकेट का वो दिग्गज, जिसने कभी नहीं छोड़ा पृथ्वी शॉ का साथ, बोलता है- ‘मुझे तुझमें अभी भी भरोसा’
भारतीय क्रिकेट में पृथ्वी शॉ जिस तेजी से आगे बढ़े उतनी ही रफ्तार से उनका पतन भी हुआ है. उनके साथ के खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर रहे हैं तो वहीं वो अभी भी अपनी जगह तलाश रहे हैं. इसी बीच उन्होंने बड़ा खुलासा किया है कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को उनपर अभी भी पूरा भरोसा है.

भारत में क्रिकेट का जुनून इस कदर है कि हर दूसरे बच्चे का सपना सचिन तेंदुलकर बनने का है. सचिन तेंदुलकर इसलिए क्योंकि उन्होंने इस खेल में कुछ इस कदर समा गए कि पूरे क्रिकेट जगत को उन्होंने अपना दीवाना बना लिया. तेंदुलकर ने ये मुकाम यूं ही हासिल नहीं कर लिया इसके पीछे उनकी बेजोड़ मेहनत और खेल के लिए प्यार ने अहम योगदान निभाया. कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती लेकिन वक्त और समय के साथ वो गलत राह पर निकल जाते हैं. इसके चलते किस्मत भी उनका साथ छोड़ देती है. करियर में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब जब एक खिलाड़ी का आत्मविश्वास डगमगा जाता है. ऐसे समय में अगर खिलाड़ी को कोई सही राह दिखाने वाला मेंटोर न मिले तो कहानी अलग दिशा की तरफ से बढ़ जाती है. ये कहानी टीम इंडिया युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी पृथ्वी शॉ की है.
भारत का अगला सचिन तेंदुलकर कहां खो गया?
साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ को भविष्य का सचिन तेंदुलकर माना जाता था लेकिन बीते कुछ साल उनके लिए मुश्किलों से भरे रहे हैं. उनकी क्लास, शॉट खेलने की तकनीक और रन बनाने के अंदाज ने उन्हें बचपन से ही फेमस कर दिया. जैसे-जैसे उनका करियर परवान चढ़ा उन्हें सहवाग और सचिन जैसे खिलाड़ियों से जोड़कर देखा जाने लगा. बढ़ते समय के साथ फिटनेस, फॉर्म में गिरावट और गलत राह ने उनका करियर अंधेरे में धकेल दिया लेकिन अब वो एक बार फिर से क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. हाल ही में हुए एक ताजा इंटरव्यू में उन्होंने कई बड़ी बातें बोली हैं.
Did you know: #SachinTendulkar & #PrithviShaw scored tons on their Ranji & Duleep Trophy debut? 💭
— Cricbuzz (@cricbuzz) May 26, 2021
Watch now: https://t.co/8u5whBlU3y
Join #CricbuzzPlus for exciting content pic.twitter.com/lPQ3I44tMB
सचिन तेंदुलकर ने समझा पृथ्वी शॉ का सही मोल
हर एक खिलाड़ी के करियर में एक ऐसा समय आता है जब उसको किसी सच्चे मेंटोर की जरूरत होती है. मेंटोर किसी खिलाड़ी की जिंदगी में बहुत अहम योगदान निभाता है. इसी तरह क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ के खराब समय में भी उनका साथ दिया. इश बात का खुलासा उन्होंने खुद पृथ्वी शॉ ने ही किया है.
Prithvi Shaw said, "I made lots of mistakes in the last 2 years. I stopped giving time to cricket, and some friends distracted me". (Vaibhav Bhola). pic.twitter.com/ZFM0i8sJEj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2025
उन्होंने कहा, “सचिन सर को मेरी जर्नी के बारे में पता है. अर्जुन और मैं 8-9 साल के थे तब से दोस्त हैं. हम एक साथ खेला करते थे और एक साथ ही बड़े हुए हैं. सचिन सर भी कभी कभी हमारे साथ होते थे. मेरी उनसे कुछ समय पहले बात हुई थी लगभग 2 महीने पहले. एमआईजी में वो प्रैक्टिस कर रहे थे और मैं भी उस वक्त वहां मौजूद था. मेरी उनसे तब भी बात हुई थी. जब आप अपनी राह में भटकते हैं तो आपको एक मेंटोर की जरूरत होती है जो कि आपकी चमक वापस ला सके.”
सचिन को अभी भी है पृथ्वी शॉ पर भरोसा
किसी भी खिलाड़ी को अगर सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ी का भरोसा मिल रहा हो तो इससे बड़ी बात उसके करियर के लिए और क्या ही हो सकती है. पृथ्वी शॉ ने बताया कि सचिन तेंदुलकर को उनके ऊपर पूरा भरोसा है कि वो एक बार फिर से क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि “सचिन ने मेरे से कहा, ‘पृथ्वी मुझे तुम पर अभी भी भरोसा है और आगे भी मैं ये करता रहूंगा.’ क्योंकि उन्होंने मुझे बढ़ते हुए देखा है. यहां तक कि आज भी वो कहते हैं सही ट्रैक पर जा रहा है, जैसे पहले था. अगले 13-14 साल में कुछ भी हो सकता है. उन्हें मेरे ऊपर काफी ज्यादा विश्वास है.”
भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार
पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार माना जाता था. साल 2018 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने पहले ही मैच में शतक भी जड़ा था. शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों ने उनकी कप्तानी में ही अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता था. इन सभी खिलाड़ियों से पहले शॉ को टीम इंडिया में मौका मिला था लेकिन जितनी तेजी से उनका करियर परवान चढ़ा उसी रफ्तार से गिरा भी. गिल आज की तारीख में टीम इंडिया के कप्तान बन चुके हैं लेकिन शॉ अभी भी भारतीय क्रिकेट में अपनी जगह तलाश रहे हैं. खैर अब वो एक बार फिर से वापसी की राह पर लौट रहे हैं और हर किसी को यही उम्मीद होगी की एक बार फिर से पृथ्वी शॉ का उदय होगा.