---Advertisement---

 
क्रिकेट

Prithvi Shaw ने डेब्यू मैच में किया धमाका, शतकीय पारी खेलकर आलोचकों को दिया करारा जवाब

Prithvi Shaw: महाराष्ट्र की ओर से डेब्यू करते हुए पृथ्वी शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 रनों की दमदार पारी खेलकर आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है. खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण टीम इंडिया और मुंबई से बाहर हुए शॉ ने इस शतक से एक बार फिर से वापसी की उम्मीद जगा दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो अभी खत्म नहीं हुए हैं. महाराष्ट्र की ओर से अपने डेब्यू मैच में उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 रनों की शानदार पारी खेली. इस शतक के साथ शॉ ने आलोचकों को करारा जवाब दिया, जिन्होंने पिछले कुछ समय से उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर सवाल उठाए थे. चेन्नई में खेले जा रहे बूची बाबू टूर्नामेंट में शॉ ने 122 गेंदों में शतक लगाया, जिसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल था.

टीम को मुश्किल से निकाल ठोका शतक

महाराष्ट्र की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन 71 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद अचानक 4 विकेट महज 15 रनों के अंदर गिर गए. इसमें रुतुराज गायकवाड़ और कप्तान अंकित बावने जैसे अहम बल्लेबाज़ शामिल थे. ऐसे संकट में शॉ ने एक छोर संभाले रखा और सिद्धार्थ म्हात्रे के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 57 रन जोड़े. पृथ्वी ने 141 गेंदों में 111 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्हें स्पिनर शुभम अग्रवाल ने स्टंप आउट करवाया.

खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई टीम से हो गए थे बाहर

25 साल के शॉ पिछले साल मुंबई की रणजी और विजय हजारे टीम से बाहर हो गए थे और आईपीएल 2024 में पहली बार अनसोल्ड भी रहे. उनके प्रदर्शन और फिटनेस को लेकर काफी आलोचना हुई थी. हालांकि वो मुंबई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन 9 मैचों में सिर्फ 197 रन ही बना सके.

---Advertisement---

मुंबई छोड़ महाराष्ट्र टीम का थामा था दामन

पिछले साल खराब फिटनेस और बढ़ते वजन के चलते शॉ को मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC लेकर उन्होंने यह नई शुरुआत की. पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए आखिरी बार 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. उनके नाम 5 टेस्ट में एक शतक और 6 वनडे में कुल 189 रन हैं.

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: अय्यर-जायसवाल OUT, गिल-रिंकू IN, सेलेक्टर्स के इन 7 फैसलों ने सबको चौंकाया

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.