टीम इंडिया के लिए धमाकेदार शतक ठोक अपने करियर की शुरुआत करने वाले पृथ्वी शॉ अब धीरे-धीरे वापसी की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई का साथ छोड़ महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया है. बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए उन्होंने अपनी दमदार शुरुआत की है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में बेहतरीन शतक जड़ा. हालांकि इसके बाद दूसरी पारी में वो केवल 1 रन ही बना पाए और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
इसके बाद टीम का अगला मैच टीएनसीए प्रेसिडेंट XI के खिलाफ हुआ जिसमें शॉ का बल्ला एक बार फिर से गरजा. उन्होंने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली. 96 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 66 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया से बीते लंबे समय से बाहर चल रहे शॉ अगर आगामी घरेलू टूर्नामेंट में इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो टीम इंडिया में वापसी की दावेदारी मजबूत कर पाएंगे.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…