---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL ऑक्शन से पहले पृथ्वी शॉ का बड़ा धमाका, तूफानी शतक ठोक किया वापसी का ऐलान

Prithvi Shaw: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले पृथ्वी शॉ ने एक धमाकेदार शतक ठोक दिया है. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए शॉ ने अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ शतक लगाया है. उन्होंने ये कमाल वार्म अप मैच के पहले दिन किया है.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे भारतीय युवा बल्लेबाज और अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के पूर्व कप्तान पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर अपने बल्ले से कमाल दिखाया है. शॉ ने अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ दिया है. मुंबई के लिए कई सीजन खेलने के बाद शॉ ने 2025-26 रणजी ट्रॉफी सीजन में महाराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले शॉ ने वार्म अप मैच में शतक ठोक कर अपना काबिलियत साबित की है.

पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ ठोका शतक

रणजी ट्रॉफी से पहले पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ वार्म अप मैच के पहले दिन ही शतक ठोक दिया. महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए शॉ ने 140 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने अर्शिन कुलकर्णी के साथ ओपनिंग करते हुए दमदार शुरुआत दिलाई. शॉ ने कुलकर्णी के साथ मिलकर पहले विकेट लिए 47 ओवरों में 305 रनों की शानदार साझेदारी निभाई. कुलकर्णी ने 140 गेंदों पर 186 रनों की पारी खेली.

---Advertisement---

बता दें कि, शॉ ने अब तक खेले 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 379 रन का रहा है. 2024-25 के घरेलू सीजन में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें सभी प्रारूपों से बाहर कर दिया गया था और बाद में उन्हें मुंबई से बाहर होना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया.

आईपीएल से भी हुए बाहर

इसके अलावा, पृथ्वी शॉ को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे. साल 2018 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए 8 सीजन खेले हैं, लेकिन 2025 सीजन के लिए उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले 8 मैचों में 24.75 की औसत और 163.63 के स्ट्राइक रेट से 198 रन बनाए थे.

हालांकि, अब उन्होंने लय हासिल कर ली है और शानदार शतक ठोककर वापसी का ऐलान कर दिया है. अगर वह ऐसे ही रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते रहे तो आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियां उनपर बड़े दांव लगा सकती हैं. बता दें कि, IPL में शॉ के नाम 79 मैचों में 1892 रन हैं, जिसमें उन्होंने 15 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- World Cup के बीच ICC रैंकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, दो शतकवीरों को मिला बंपर इनाम, टॉप पर भारतीय स्टार

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.