---Advertisement---

 
क्रिकेट

पृथ्वी शॉ ने रणजी में काटा गदर, महज इतनी गेंदों में दोहरा शतक जड़ बना दिया रिकॉर्ड

Ranji Trophy 2025: महाराष्ट्र के लिए दूसरा घरेलू मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ ने बल्ले से धमाल मचा दिया है. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस मैच में उनका बल्ला जमकर गरजा, उन्होंने पारी में 29 चौके और 5 छक्के जड़े.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

Ranji Trophy 2025: भारत में घरेलू सीजन रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों के ऊपर शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने का दबाव होगा. इसी बीच टीम इंडिया से बीते काफी लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ ने कमाल की वापसी की है. महाराष्ट्र के लिए रणजी में खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. 

इस दोहरे शतक के दम पर उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में तो पहुंचाया ही साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. हाल ही में उन्होंने मुंबई को छोड़ महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया है और पहले मुकाबले में शून्य पर आउट होने के बाद दमदार वापसी की है.

---Advertisement---

ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर बनाया रिकॉर्ड

पृथ्वी शॉ ने इस मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में गेंदबाजों की धुनाई की. उन्होंने 141 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया और रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ये एलीट ग्रुप का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है. उन्होंने साल 2023-24 राहुल सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा है, तो वहीं एलीट ग्रुप में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अभी भी रवि शास्त्री के नाम है. उन्होंने साल 1984-85 में 123 गेंदों में ये कमाल किया था. 

---Advertisement---

पृथ्वी शॉ ने इस पारी में बल्लेबाज करते हुए किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. महाराष्ट्र के लिए अपना दूसरा मुकाबले खेलते हुए उन्होंने पहले 72 गेंदों में शतक जड़ा, जो कि रणजी ट्रॉफी का छठा सबसे तेज शतक रहा. उन्होंने अपनी पारी में 29 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी जड़े हैं.

कैसा रहा मैच का हाल?

महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में फिलहाल पूरी तरह से बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. दूसरे दौर के इस मुकाबले में महाराष्ट्र ने दूसरी पारी को घोषित करते हुए 464 रनों का टारगेट दिया है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 22 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इससे पहले पहली पारी में टीम ने 313 रन बनाए थे तो वहीं चंडीगढ़ की टीम महज 209 रन ही बना पाई और महाराष्ट्र में 104 रनों की बढ़त हासिल की.

ये भी पढ़िए- Women World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले अचानक मुश्किल में घिरी टीम इंडिया, सलामी बल्लेबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.