शानदार शतक ठोक पृथ्वी शॉ ने किया बड़ा खुलासा, बोले- ‘मैं इस चीज पर काम कर रहा हूं’
Buchi Babu Trophy 2025: महाराष्ट्र के लिए डेब्यू मैच में ही शतक जड़ पृथ्वी शॉ ने वापसी के लिए हुंकार भर ली है. मैच में शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपने आगामी करियर और चुनौतियों को लेकर कई बड़ी बातें कहीं हैं. उन्होंने क्या कुछ कहा यहां जानें...

Buchi Babu Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितार, जिसने टीम इंडिया में डेब्यू के साथ ही विश्व क्रिकेट में राज करने का दम भरा था. साल 2018 में अंडर 19 टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए इस खिलाड़ी ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था. आज वो सितारा कहीं खो सा गया है. यहां हम बात कर रहे हैं पृथ्वी शॉ की. चकाचौंध भरी दुनिया में खोकर अपने करियर को खराब करने वाले शॉ एक बार फिर से अपने करियर की नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं. उन्होंने बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के पहले ही मैच में महाराष्ट्र की तरफ से शतक जड़ा और दोबारा वापसी का बिगुल फूंक दिया है. शतक के बाद उन्होंने इस शानदार वापसी को लेकर कई बड़ी और अहम बातें की हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
What a knock! 💥
Prithvi Shaw smashes his maiden century for Maharashtra in the Buchi Babu Trophy 2025-26.
He reached the landmark in just 122 balls, making it a memorable first hundred in MCA colours. pic.twitter.com/UYFzea3lpy---Advertisement---— Maharashtra Cricket Association (@MahaCricket) August 19, 2025
‘मुझे दोबारा शुरुआत करने में कोई परेशानी नहीं..’
बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में शानदार शतक जड़ने के बाद उन्होंने अपनी इस वापसी पर कहा, “मुझे दोबारा स्क्रैच से शुरुआत करने में कोई दिक्कत नहीं है. मैंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. उस कंडीशन से मैं पहले भी वापसी कर चुका हूं, तो ऐसे में हर चीज संभव है. मुझे अपने काम करने के तरीके पर पूरा आत्मविश्वास है. इन मुश्किल दिनों में मेरा परिवार हमेशा मेरे साथ खड़ा रहा. उम्मीद करता हूं कि मैं दोबारा वापसी कर पाऊंगा.”
खेल में बदलाव को लेकर क्या कहा?
पृथ्वी शॉ ने अपनी दोबारा वापसी को लेकर कहा, “मैं कुछ बदलाव नहीं करना चाहता हूं. मुझे लगता है कि वापसी अपने बेसिक पर काम करने की जरूरत है जैसे मैं अपने अंडर 19 के दिनों में करता था, जिसके दम पर ही मैंने टीम इंडिया में जगह बनाई थी. मैं एक बार फिर से वही सब दोहरा रहा हूं. मैं सोशल मीडिया और उस तरह से डिस्ट्रैक्शन से दूर रहने की कोशिश कर रहा हूं. बिना सोशल मीडिया के मैं थोड़ा शांत महसूस कर रहा हूं.”
महाराष्ट्र के लिए किया डेब्यू
घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले पृथ्वी शॉ ने तमाम उतार चढ़ाव के बाद महाराष्ट्र के साथ शानदार शुरुआत की है. उन्होंने बुची बाबू ट्रॉफी 2025 में टीम के लिए खेले पहले ही मैच में बेहतरीन शतक जड़ा. छत्तीसगढ़ के खिलाफ 111 रनों की पारी के लिए उन्होंने 141 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 1 छक्का जड़ा.