---Advertisement---

 
क्रिकेट

Prithvi Shaw: फिटनेस पर मेहनत, निखर रहा खेल, क्या फिर होगा पृथ्वी शॉ का उदय?

Prithvi Shaw: 25 साल के पृथ्वी शॉ, जिनकी तुलना कभी ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से की जाती थी, वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. पिछले साल फिटनेस के कारण उनकी घरेलू टीम ने भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था और फिर आईपीएल 2025 में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

Prithvi Shaw: वो कहते हैं न ‘जब जागो, तब सवेरा’, शायद पृथ्वी शॉ भी इस बात को मान कर आगे बढ़ रहे हैं. एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर स्टार माने जा रहे पृथ्वी शॉ, आज टीम इंडिया में जगह बनाने के जद्दोजहद में लगे हुए हैं. महज 18 साल की उम्र में शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और लगातार दो शतक लगाकर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था. जिसके बाद उनकी तुलना ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों से होने लगी थी. घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचाने के बाद शॉ ने आईपीएल में भी अपने बल्ले से धमाल मचाया.

सबको लगने लगा था कि ये खिलाड़ी एक दिन भारतीय क्रिकेट में नया अध्याय लिखेगा, लेकिन फिर किस्मत ने ऐसे पटली मारी की वो क्रिकेट के मैदान से ही बाहर हो गए. पृथ्वी शॉ शोहरत और दौलत के नशे में ऐसे डूबे कि उनकी चर्चा खेल के बजाय विवादों के कारण होने लगी. विवादों का असर उनके खेल पर भी देखने को मिला, जिसके कारण वे पहले टीम इंडिया से ड्रॉप हुए और फिर IPL में कोई खरीदार नहीं मिला. खेल के साथ-साथ फिटनेस को लेकर भी उनकी आलोचना होने लगी और लोग उन्हें दूसरा ‘विनोद कांबली’ कहने लगे. हालांकि, अब शॉ इन सब बातों को पीछे छोड़ दिया है और टीम इंडिया में वापसी करने के लिए वे खेल के साथ-साथ अपने फिटनेस पर भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

---Advertisement---

मुंबई टी20 लीग में किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में अन्सोल्ड रहने के बाद पृथ्वी शॉ ने मुंबई टी20 लीग में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से साबित कर दिया कि वे अब भी गेंदबाजों के पसीने छूड़ाने का दम रखते हैं. वे इस लीग में नॉर्थ मुंबई पैंथर्स के कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे थे. लीग के 19वें मुकाबले में ट्रायंफ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ शॉ ने सिर्फ 34 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के जड़े. उनकी इस पारी के बदौलत उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की.

25 साल के पृथ्वी शॉ ने मुंबई टी20 लीग के 5 मैचों में 27.40 की औसत और 163.10 के स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए. इस लीग में शॉ ने जिस तरह का खेल दिखाया, उसकी चर्चा आज हर तरफ हो रही है. अपने बेखौफ बल्लेबाजी से उन्होंने बता दिया कि उनके हौसले बुलंद हैं और टीम इंडिया में वापसी को बेताब हैं.

---Advertisement---

फिटनेस पर भी किया काम

पृथ्वी शॉ को अपने फिटनेस को लेकर भी काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. पिछले साल शॉ को फिटनेस के कारण ही मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था. बताया गया था कि उनके बॉडी में 35% फैट है और उन्हें टीम में वापस आने के लिए कड़ी ट्रेनिंग करने की जरूरत है. हालांकि, शॉ अब खुद को फिट करने में लगे. हाल ही में जब वे मुंबई टी20 लीग में खेलने के लिए मैदान में उतरे थे, तो उनका वजन काफी कम लग रहा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, शॉ ने कई किलो वजन कम कर लिया है और अपने फिटनेस के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं.

 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से किसी और राज्य से क्रिकेट खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा है. यानी शॉ अब अपने करियर को फिर से जिंदा करने के लिए दूसरी टीम से जुड़ेंगे, जहां उनका लक्ष्य बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाना होगा.

पृथ्वी शॉ का क्रिकेट करियर

शॉ के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.37 के एवरेज से 339 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे. जबकि वनडे फॉर्मेट में पृथ्वी ने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए हैं. वहीं, अपने एकमात्र टी20I मैच में पृथ्वी खाता नहीं खोल पाए. शॉ ने 25 जुलाई 2021 को भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था.

वहीं, घरेलू क्रिकेट की बात करें तो, शॉ ने मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में सभी फॉर्मेट्स में कमाल प्रदर्शन किया है. उन्होंने 1 जनवरी 2017 को रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था और अपनी दूसरी पारी में ही तमिलनाडु के खिलाफ शतक ठोका था. 2022-23 रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ शॉ ने 379 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली, जो रणजी ट्रॉफी इतिहास में मुंबई के लिए सबसे बड़ी पारी है. शॉ ने अब तक 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 4556 रन बनाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने मुंबई के लिए खेले 65 लिस्ट ए पारियों में 3399 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- क्यों इस खास गेंदबाज की वापसी का इंतजार कर रहा इंग्लैंड? दूसरे मैच से बढ़ाएगा टीम इंडिया की मुश्किलें

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.