टीम इंडिया ने हाल ही में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट में हर किसी की जुबान पर अभिषेक शर्मा का नाम नजर आया. उन्होंने हर मैच में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. टूर्नामेंट वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. ये बात हर कोई जानता है कि युवराज सिंह उनके गुरु हैं और उनसे ही उन्होंने बल्लेबाजी के गुण सीखे हैं. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में युवराज सिंह के एक और चेले ने बल्ले से तूफान ला दिया है. इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और आतिशी बल्लेबाजी की.
यहां हम बात कर रहे हैं प्रियांश आर्या की, इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 84 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 11 चौके और 6 छक्के जड़े.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….