Women’s World Cup 2025: इनामी राशि में हुआ 297 फीसदी का इजाफा, सर्फ खिताब जीतने वाली नहीं बल्कि सभी टीमें होंगी मालामाल
Women’s World Cup 2025 Prize Money: आईसीसी की तरफ महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. इस साल होने वाले विश्व कप की इनामी राशि में 297 फीसदी का इजाफा हुआ है. जानें खिताब जीतने वाले को कितने ...

Women’s World Cup 2025 Prize Money: महिला वनडे विश्व कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत और श्रीलंका में किया जा रहा है. 30 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 2 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा. आईसीसी की तरफ से इस बार के महिला विश्व कप की प्राइज मनी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. इस ऐलान ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों के लिए मालामाल होने के दरवाजे खोल दिए हैं. इस बार खिताब जीतने वाली टीम की इनामी राशि में 297 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसी के साथ टूर्नामेंट में बाकी टीमों को भी जबरदस्त मालामाल किया जाएगा.
Breakdown of a grand prize money pool for #CWC25 🏆
More ➡️ https://t.co/oDGTG3zyx6 pic.twitter.com/OMzeveP3YA---Advertisement---— ICC (@ICC) September 1, 2025
खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी कितनी राशि?
आईसीसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार इस बार जो टीम आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 के खिताब को जीतेगी उसे इनाम के तौर पर 44.80 लाख डॉलर यानि कि 39 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. रनरअप टीम को इनाम के तौर पर 1.38 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानि कि 120 करोड़ रुपये दी जाएगी.
इसी के साथ पूरे टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 1.38 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानि कि लगभग 120 करोड़ रुपये रखी गई है जो कि पिछली बार की तुलना में 297 फीसदी ज्यादा हैं. न्यूजीलैंड में हुए आखिरी विश्व कप में 3.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर थी. सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली दोनों टीमों को लगभग 10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. ये भी पिछली बार की तुलना में 3 गुना ज्यादा ही है.
जय शाह ने बताया क्यों लिया गया ये फैसला
आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने इसे लेकर बताया कि, “ये ऐलान महिला क्रिकेट की जर्नी में एक मील का पत्थर साबित होगा. ईनामी राशि में ये 4 गुना की बढ़ोतरी महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक पल है और इसके लॉन्ग टर्म ग्रोथ की तरफ एक बड़ा कदम है. हमारा मैसेज आसान सा है, महिला क्रिकेटरों को पुरुष की तरह ही ट्रीट किया जाना चाहिए.”