WPL 2025 Prize Money: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. फाइनल मैच में जीतने वाली टीम को करोड़ों रुपये की इनामी राशि मिलेगी तो वहीं हारने वाली टीम पर भी पैसों की बरसात होगी. आइए आपको भी बताते हैं कि किस टीम को कितनी प्राइज मनी मिलने वाली है.
𝙏𝙝𝙚𝙮 𝙈𝙚𝙚𝙩 𝘼𝙜𝙖𝙞𝙣….𝙄𝙣 𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡 😍
Delhi Capitals 🆚 Mumbai Indians
🗓 Saturday, March 15, 2025
⏰ 8.00 PM IST
🏟 Brabourne Stadium, Mumbai#TATAWPL | #DCvMI | #Final | @DelhiCapitals | @mipaltan pic.twitter.com/e2fyj21ViB---Advertisement---— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2025
WPL 2025 में क्या है प्राइज मनी?
साल 2024 में हुई विमेंस प्रीमियर लीग की विजेता टीम को 6 करोड़ रुपये दिए गए थे. इसके अलावा रनरअप टीम को 3 करोड़ रुपये मिले थे. इस सीजन की बात करें तो अब तक प्राइज मनी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है जिसके चलते अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिछले साल वाला अमाउंट ही प्राइज मनी के तौर पर दिया जाएगा.
Winning prize money for Champion of WPL 2023 pic.twitter.com/pIIqhrJ9g5
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) March 28, 2023
पर्पल और ऑरेंज कैप के लिए प्राइज मनी क्या है?
आईपीएल की तर्ज पर ही इस टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज और पर्पल कैप दी जाती है. इसके साथ ही ये रैप जीतने वाले खिलाड़ियों को इनामी राशि भी मिलती है. इन दोनों ही कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये दिए जाते हैं.
इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नैट साइवर-ब्रंट सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक सीजन में 9 पारियों में वो 493 रन बना चुकी हैं. इसके अलावा सबसे ज्यादा विकेट की बात करें तो हेले मैथ्यूज 17 विकेट के साथ टॉप पर हैं.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: केएल राहुल के साथ कौन करेगा दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग? ये तीन खिलाड़ी हैं दावेदार