IND vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 फरवरी को भिड़ने वाली है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने लीग स्टेज के सभी तीन मुकाबलों में बाजी मारी थी। टीम इंडिया का हौसला बुलंद है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि केएल राहुल का पत्ता साफ हो सकता है। उनकी जगह पर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद है।
सलामी जोड़ी में रोहित और गिल संभालेंगे मोर्चा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों खिलाड़ी, अब तक भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं। गिल शानदार फॉर्म में है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने शतक और पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में इस खिलाड़ी ने 46 रन बनाए थे। हालांकि रोहित के बल्ले से अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी बड़ी पारी नहीं निकली है। लेकिन वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में माहिर हैं।
केएल राहुल हो सकते हैं बाहर
नंबर 3 पर विराट कोहली बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का बल्ला नहीं चला। उन्होंने 14 गेंदों में 11 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर सकते हैं। अय्यर शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 98 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा नंबर 5 पर अक्षर पटेल मोर्चा संभाल सकते हैं। लोअर मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल को बाहर किया जा सकता है, राहुल ने पिछले मैच में 29 गेंदों में महज 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपिंग में भी राहुल ने कई मौके गंवाए थे। इस लिहाज से मैनेजमेंट राहुल की जगह पंत को मौका दे सकता है। पंत के अलावा रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या भी लोअर मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में ये नाम शामिल
स्पिन गेंदबाजी विभाग में रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिलने की उम्मीद है। भारतीय टीम 4 स्पिनर के साथ सेमीफाइनल में उतर सकती है। वरुण ने पिछले मैच में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था। वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मौका मिला था। उन्होंने भी 2 मार्च को खेले गए मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया।
Bring it on 🇮🇳 ⚔️ 🇦🇺
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 2, 2025
India will face Australia in the first semi-final in Dubai on Tuesday. 🇮🇳🏆#INDvsAUS | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/ZijBB9FlO0
उन्होंने 10 ओवर में 42 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इस लिहाज से वरुण का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव संभाल सकते हैं।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।