---Advertisement---

क्रिकेट

PSL में फिर छिन सकती है बाबर आज़म की कप्तानी, पेशावर ज़ाल्मी से हुई हटाने की मांग

पाकिस्तान में खेले जा रहे पीएसएल के सीज़न-10 में बाबर आज़म की कप्तानी खतरे में आ गई है. दरअसल पेशावर ज़ाल्मी की लगातार दो बड़ी हारों के बाद कप्तान बाबर आज़म की कप्तानी और रणनीतियों पर सवाल उठने लगे हैं. पूर्व क्रिकेटर बासित अली बाबर की लीडरशिप पर चिंता जताते हुए फ्रैंचाइज़ी से बदलाव की मांग कर डाली है. पढ़ें पूरी खबर …

Babar Azam

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीज़न में पेशावर ज़ाल्मी के कप्तान बाबर आज़म की खराब फॉर्म के बाद अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग की है.

टीम मैनेजमेंट के सामने उठी मांग

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि बाबर की कप्तानी से टीम को फायदा नहीं, बल्कि नुकसान हो रहा है. उन्होंने बाबर की बतौर कप्तान रणनीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘एक बॉलर सिर्फ 9 रन देता है, तो उसे हटा दिया जाता है और उस बॉलर को गेंद दी जाती है जिसकी पहले ही जमकर पिटाई हो चुकी होती है.’ बासित अली ने साफ-साफ कहा कि कप्तान के तौर पर बाबर का आत्मविश्वास नज़र नहीं आ रहा. अगर उनके फैसले टीम की परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो उन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

---Advertisement---

PSL-10 में बाबर आज़म का प्रदर्शन

Vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 0 रन
Vs इस्लामाबाद यूनाइटेड: 1 रन

पेशावर ज़ाल्मी को मिली करारी हार

पेशावर ज़ल्मी को पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 80 रनों से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 102 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इन हारों ने टीम मैनेजमेंट को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. बासित ने ये भी दावा किया है कि दबाव बाबर पर लगातार हावी हो रहा है. जिससे मैच में किए जा रहे उनके एक्सपेरिमेंट भी टीम के खिलाफ जा रहे हैं. बासित ने पिछली मैचों का ज़िक्र करते हुए कहा कि, ‘पहले मैच में साहिबज़ादा फरहान से नई गेंद से बॉलिंग करवाई गई थी, लेकिन अगले मुकाबले में वही रणनीति क्यों नहीं अपनाई गई, यह सवाल खड़ा करता है.’

---Advertisement---

बाबर पर पेशावर ज़ाल्मी लेगी फैसला?

वैसे तो क्रिकेट में ऐसा कम ही हुआ है कि बीच सीज़न किसी कप्तान को टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटा दिया जाए. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा हो सकता है और इसी मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मक़सूद ने भी प्रतिक्रिया दी है. शोएब मकसूद का दावा है कि बाबर आज़म जब मैदान में मुस्कुराते नजर आते हैं, तो इसका मतलब ये होता है कि उन पर दबाव है. शोएब ने कहा है कि, ‘बाबर एक नेचुरल लीडर नहीं लगते, लेकिन उनकी टीम में मौजूदगी ज़रूरी है.’ अब देखना यह है कि क्या बाबर आज़म पर कप्तानी का दबाव बना रहेगा या फ्रैंचाइज़ी कोई बड़ा फैसला लेगी.

ये भी पढ़ें:- MI vs CSK Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ आपकी ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, ये खिलाड़ी है कप्तानी के लिए सबका फेवरेट

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB Live Score: 68 रनों पर गिरा पंजाब का तीसरा विकेट, कप्तान अय्यर भी लौटे पवेलियन

Apr 20, 2025
IPL 2025 PBKS vs RCB Match 37th live Score
  • 16:08 (IST) 20 Apr 2025

    कप्तान अय्यर सस्ते में निपटे

  • 16:06 (IST) 20 Apr 2025

    पंजाब को 62 रनों पर दूसरा झटका

  • 15:51 (IST) 20 Apr 2025

    पंजाब को पहला झटका लगा

N24 Shorts Logo

SHORTS

Most Run in ipl 2025
क्रिकेट

IPL 2025: गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे यह 5 धुरंधर, हर मैच में बरसा रहे चौके-छक्के

IPL 2025: हम आपके लिए उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन रनों की बारिश की है. ये खिलाड़ी लगभग हर मैच में बल्ले से जलवा दिखा रहे हैं.

View All Shorts