पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 10वें सीज़न में पेशावर ज़ाल्मी के कप्तान बाबर आज़म की खराब फॉर्म के बाद अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग की है.
टीम मैनेजमेंट के सामने उठी मांग
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि बाबर की कप्तानी से टीम को फायदा नहीं, बल्कि नुकसान हो रहा है. उन्होंने बाबर की बतौर कप्तान रणनीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा, ‘एक बॉलर सिर्फ 9 रन देता है, तो उसे हटा दिया जाता है और उस बॉलर को गेंद दी जाती है जिसकी पहले ही जमकर पिटाई हो चुकी होती है.’ बासित अली ने साफ-साफ कहा कि कप्तान के तौर पर बाबर का आत्मविश्वास नज़र नहीं आ रहा. अगर उनके फैसले टीम की परफॉर्मेंस को नुकसान पहुंचा रहे हैं, तो उन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.
PSL-10 में बाबर आज़म का प्रदर्शन
Vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 0 रन
Vs इस्लामाबाद यूनाइटेड: 1 रन
पेशावर ज़ाल्मी को मिली करारी हार
पेशावर ज़ल्मी को पहले मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 80 रनों से हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 102 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इन हारों ने टीम मैनेजमेंट को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. बासित ने ये भी दावा किया है कि दबाव बाबर पर लगातार हावी हो रहा है. जिससे मैच में किए जा रहे उनके एक्सपेरिमेंट भी टीम के खिलाफ जा रहे हैं. बासित ने पिछली मैचों का ज़िक्र करते हुए कहा कि, ‘पहले मैच में साहिबज़ादा फरहान से नई गेंद से बॉलिंग करवाई गई थी, लेकिन अगले मुकाबले में वही रणनीति क्यों नहीं अपनाई गई, यह सवाल खड़ा करता है.’
बाबर पर पेशावर ज़ाल्मी लेगी फैसला?
वैसे तो क्रिकेट में ऐसा कम ही हुआ है कि बीच सीज़न किसी कप्तान को टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी से हटा दिया जाए. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा हो सकता है और इसी मुद्दे पर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मक़सूद ने भी प्रतिक्रिया दी है. शोएब मकसूद का दावा है कि बाबर आज़म जब मैदान में मुस्कुराते नजर आते हैं, तो इसका मतलब ये होता है कि उन पर दबाव है. शोएब ने कहा है कि, ‘बाबर एक नेचुरल लीडर नहीं लगते, लेकिन उनकी टीम में मौजूदगी ज़रूरी है.’ अब देखना यह है कि क्या बाबर आज़म पर कप्तानी का दबाव बना रहेगा या फ्रैंचाइज़ी कोई बड़ा फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें:- MI vs CSK Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों के साथ आपकी ड्रीम टीम बनेगी परफेक्ट, ये खिलाड़ी है कप्तानी के लिए सबका फेवरेट