क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज ऐसा कहते रहे हैं, कि खिलाड़ी के करियर में अच्छा और बुरा दोनों तरह के दौर आते-जाते रहते हैं. खासतौर से जब खिलाड़ी फॉर्म में ना हो, तो शांत रहना सबसे सही फैसला होता है. अच्छा वक्त आने पर अपने प्रदर्शन से आलोचना का जवाब देना भी, सही जवाब कहा जाता है. लेकिन तब क्या हो जब आपके चाहने वाले ही आपकी ज़िल्लत और बेजती की वजह बन जाएं ? पाकिस्तान में कुछ ऐसे ही हालात बाबर आज़म के बनते दिख रहे हैं.
बाबर की तारीफ से हुई बेजती
PSL 2025 में बाबर आज़म की बैटिंग जितनी खामोश रही है, उतनी ही ऊंची आवाज़ में कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने उनकी तारीफ ठोक दी है. वो बाबर की ऐसी भावी वापसी की कल्पना कर बैठे हैं, जो विराट कोहली से भी आगे निकल जाएगी. मज़ेदार बात ये है कि बाबर आज़म कभी कराची किंग्स के लिए ही खेला करते थे, लेकिन तब इन्हीं सलमान इकबाल ने बाबर को अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया था.
Salman Iqbal on parting ways with Babar Azam and how believes he will make a comeback #PakistanCricket | #BabarAzam https://t.co/XuwaDNRWPv pic.twitter.com/gAYbhTudb7
— Usman (@jamilmusman_) April 17, 2025
विराट, रिचर्ड्स से कर दी तुलना
सलमान इकबाल ने अपने ताज़ा इंटरव्यू में बाबर आज़म की फॉर्म में वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि ‘बाबर आज़म जब फॉर्म में वापसी करेगा को वो क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा, विराट कोहली से भी बड़ा. उसकी तुलना फिर गैरी सोबर्स और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों से होगी. बाबर में है वो बात.’ गौरतलब है कि बाबर की PSL 2025 में फॉर्म बेहद खराब है. वो 2 मैचों में अब तक सिर्फ 1 रन ही बना पाए हैं. लेफ्ट आर्म पेसर्स के सामने वो बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि बाबर की तारीफ अब सच कम, स्क्रिप्टेड ज़्यादा लग रही है.
PSL-10 में बाबर आज़म का प्रदर्शन
Vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 0 रन (बोल्ड – मोहम्मद आमिर)
Vs इस्लामाबाद यूनाइटेड: 1 रन (कैच – बेन ड्वार्शुइस)
Form is temporary. Disappointment is permanent – King Babar Azam
— Furkan (@tweetbyfurkan) April 14, 2025
Hashtag – Babar Army and BA56 pic.twitter.com/bMhd7qfpWf
तारीफ के साथ खोली पोल
कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने जिन शब्दों में बाबर की तारीफ की है, अब उसपर भी सवाल उठ रहे हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बाबर की ये पोल भी खोली कि वो टीम मैनेजमेंट और कोच की मर्ज़ी के खिलाफ अपनी बैटिंग पोजीशन बदलने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद उन्हें टीम से हटाने का फैसला किया गया. बहरहाल बाबर की यही तारीफ अब उनके लिए एक पहेली भी है. वो खुद भी सोच रहे होंगे कि उनसे मज़े लिए गए हैं या उनकी पैरवी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- PBKS vs RCB Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, कप्तान और उपकप्तान के लिए ये 2 प्लेयर्स हैं परफेक्ट