---Advertisement---

क्रिकेट

तारीफ के चक्कर में मज़ाक बने बाबर आज़म, PSL के टीम मालिक का बयान सुनकर हो जाओगे लोटपोट!

भाई तारीफ करो… पर इतनी भी नहीं, कि सामने वाला शर्मिंदा ही हो जाए! पाकिस्तान में खेले जा रहे PSL के सीज़न-10 में बाबर आज़म का फ्लॉप शो हर तरफ सुर्खियां बटोर रहा है. बाबर अब तक एक बार भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं. लेकिन PSL के एक टीम मालिक ने बाबर की ऐसी तारीफ कर दी है, जिसके चक्कर में बाबर ही मज़ाक बन गए हैं. उनका दिया बयान आपको भी लोटपोट कर देगा.

Babar Azam

क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज ऐसा कहते रहे हैं, कि खिलाड़ी के करियर में अच्छा और बुरा दोनों तरह के दौर आते-जाते रहते हैं. खासतौर से जब खिलाड़ी फॉर्म में ना हो, तो शांत रहना सबसे सही फैसला होता है. अच्छा वक्त आने पर अपने प्रदर्शन से आलोचना का जवाब देना भी, सही जवाब कहा जाता है. लेकिन तब क्या हो जब आपके चाहने वाले ही आपकी ज़िल्लत और बेजती की वजह बन जाएं ? पाकिस्तान में कुछ ऐसे ही हालात बाबर आज़म के बनते दिख रहे हैं.

बाबर की तारीफ से हुई बेजती

PSL 2025 में बाबर आज़म की बैटिंग जितनी खामोश रही है, उतनी ही ऊंची आवाज़ में कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने उनकी तारीफ ठोक दी है. वो बाबर की ऐसी भावी वापसी की कल्पना कर बैठे हैं, जो विराट कोहली से भी आगे निकल जाएगी. मज़ेदार बात ये है कि बाबर आज़म कभी कराची किंग्स के लिए ही खेला करते थे, लेकिन तब इन्हीं सलमान इकबाल ने बाबर को अपनी टीम से रिलीज़ कर दिया था.

---Advertisement---

विराट, रिचर्ड्स से कर दी तुलना

सलमान इकबाल ने अपने ताज़ा इंटरव्यू में बाबर आज़म की फॉर्म में वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि ‘बाबर आज़म जब फॉर्म में वापसी करेगा को वो क्रिकेट का सबसे बड़ा खिलाड़ी बन जाएगा, विराट कोहली से भी बड़ा. उसकी तुलना फिर गैरी सोबर्स और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों से होगी. बाबर में है वो बात.’ गौरतलब है कि बाबर की PSL 2025 में फॉर्म बेहद खराब है. वो 2 मैचों में अब तक सिर्फ 1 रन ही बना पाए हैं. लेफ्ट आर्म पेसर्स के सामने वो बैकफुट पर नज़र आ रहे हैं. हालात ऐसे हैं कि बाबर की तारीफ अब सच कम, स्क्रिप्टेड ज़्यादा लग रही है.

---Advertisement---

PSL-10 में बाबर आज़म का प्रदर्शन

Vs क्वेटा ग्लैडिएटर्स: 0 रन (बोल्ड – मोहम्मद आमिर)
Vs इस्लामाबाद यूनाइटेड: 1 रन (कैच – बेन ड्वार्शुइस)

तारीफ के साथ खोली पोल

कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने जिन शब्दों में बाबर की तारीफ की है, अब उसपर भी सवाल उठ रहे हैं. बातचीत के दौरान उन्होंने बाबर की ये पोल भी खोली कि वो टीम मैनेजमेंट और कोच की मर्ज़ी के खिलाफ अपनी बैटिंग पोजीशन बदलने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद उन्हें टीम से हटाने का फैसला किया गया. बहरहाल बाबर की यही तारीफ अब उनके लिए एक पहेली भी है. वो खुद भी सोच रहे होंगे कि उनसे मज़े लिए गए हैं या उनकी पैरवी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- PBKS vs RCB Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों पर खेलें दांव, कप्तान और उपकप्तान के लिए ये 2 प्लेयर्स हैं परफेक्ट

HISTORY

Written By

Rishabh Sharma


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025 Points Table: लखनऊ की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, राजस्थान को हराकर टॉप-4 में की एंट्री

आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 रन से जीत हासिल की. इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल का हाल बदल गया है.

View All Shorts