PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तुलना भारत में होने वाली दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से करता है और फिर अपनी फजीहत कराने में कोई कसर भी नहीं छोड़ता. IPL 2025 के बीच पाकिस्तान में PSL का 10वां सीजन खेला जा रहा है, जो अपने खेल से ज्यादा अजीबोगरीब अवॉर्ड को लेकर चर्चा में है.
PSL 2025 में हर दिन कोई न कोई ऐसी चीज सामने आ रही है जो फैंस को हैरान कर देती है. पहले जेम्स विंस को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के लिए हेयर ड्रायर मिला था, फिर स्टेडियम में खड़ी 70cc की बाइक सुर्खियों में आई औक अब नया POTM अवॉर्ड ट्रिमर सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
PSL में प्लेयर ऑफ द मैच को मिला ट्रिमर
दरअसल, लाहौर कलंदर्स के खिलाफ कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. हालांकि, उनकी टीम 65 रनों से मैच हार गई, लेकिन हसन की परफॉर्मेंस शानदार रही. इसी कारण उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया और इनाम एक ट्रिमर मिला.
कराची फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य उन्हें ट्रिमर देते हुए दिख रहा है. इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स करने लगे.
Acknowledgment and appreciation. Hassan Ali receives the Surf Excel #ZiddSeKhel Top Performer of the Match award for his fantastic performance. #YehHaiKarachi | #KingsSquad | #KKvLQ pic.twitter.com/QwivXclojd
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) April 16, 2025
इससे पहले जेम्स विंस को भी ऐसे ही उनके धमाकेदार प्रदर्शन पर हेयर ड्रायर दिया गया था और उसके बाद स्टेडियम में खड़ी एक 70cc बाइक की तस्वीर वायरल हुई थी. इन अवॉर्ड को लेकर सोशल मीडिया पर लोग PSL का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
James Vince is the Dawlance Reliable Player of the Match for his game-changing performance against the Multan Sultans! 💙❤️#YehHaiKarachi | #KingsSquad | #KarachiKings pic.twitter.com/PH2U9FQl5a
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) April 13, 2025
PSL 2025 Man of the Series Award Bike 😛😛😛😛😛😛😛 pic.twitter.com/KkrpPIgWIY
— Ashok🍁🍁🍁 (@ashok95632) April 14, 2025
PSL से कई बेहतर IPL
हाल ही में PSL 2025 में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स ने सबके सामने IPL को PSL से बेहतर बता दिया और वो भी पाकिस्तानी मीडिया के सामने. एक पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ने जब उनसे पूछा कि “IPL और PSL में क्या फर्क है?”
इस पर बिलिंग्स ने बिना झिझके जवाब दिया और कहा, “IPL टॉप पर है. PSL भले ही एक शानदार लीग हो, लेकिन जो लेवल, जो ग्लैमरऔर जो पैसा IPL में है, उसकी टक्कर कोई नहीं कर सकता.” बता दें कि, IPL का खिताब जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि PSL की विजेता टीम को सिर्फ 4.30 करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी जाती है.
Sam Billings on IPL PSL Comparison
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) April 15, 2025
" You want me to say something silly? It's hard to look past the IPL as the premier competition in the world, it's very obvious , every other competition is just behind, you know in England we are trying to do the same like PSL as the second… pic.twitter.com/3wYJA0uO4I
ये भी पढ़ें- IPL 2025: हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा ‘सिरदर्द’ बना ये खिलाड़ी, एक मैच के बाद ही खत्म हो गई सारी हीरोगिरी